Top 50 Guru Govind Singh Quotes in Hindi and English

Top 50 Guru Govind Singh Quotes in Hindi and English | गुरु गोविन्द सिंह सिखों के दशम गुरु थे। उन्होंने खालसा पन्थ की स्थापना की। इस पोस्ट में हमलोग गुरु गोविन्द सिंह के महत्वपूर्ण विचारों को जानने वाले हैं

1. जब बाकी सभी तरीके विफल हो जाएं, तो हाथ में तलवार उठाना सही है।

1. When all else fails, it is right to take up the sword in hand.

2. ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें।

2. God has given birth to us so that we can do good work in the world and remove evil.

3. अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे तो वर्तमान भी खो देंगे।

3. If you keep thinking only about the future, you will miss the present too.

4. चिड़िया ते में बाज़ लड़ावा, गिद्रं तो में शेर बनाउन, सवा लाख से एक लड़ावा, तबे गोबिंद सिंह नाम कहउँ।

4. A fight between a bird and a falcon, a fight between a lion and a bird, a fight against a 1.25 lakh, then the name should be called Gobind Singh.

5. जब कोई व्यक्ति अपने भीतर से स्वार्थ उन्मूलन करता है तो वह अपने अंदर सबसे बड़ा आराम और स्थायी शांति कि अनुभूति करता है।

5. When a person eradicates selfishness from within, he experiences the greatest comfort and lasting peace within himself.

6. जब आप अपने अंदर से अहंकार मिटा देंगे तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी।

6. When you remove the ego from inside you then only you will get real peace.

7. मैं उन लोगों को पसंद करता हूँ जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं।

7. I like those who walk on the path of truth.

8. मुझे उसका सेवक मानो। और इसमें कोई संदेह मत रखो।

8. Treat me as his servant. And don't doubt it.

9. असहायों पर अपनी तलवार चलाने के लिए उतावले मत हो, अन्यथा विधाता तुम्हारा खून बहायेगा।

9. Don't be in a hurry to use your sword on the helpless, otherwise, the creator will shed your blood.

10. उसने हेमशा अपने अनुयायियों को आराम दिया है और हर समय उनकी मदद की है।

10. He has always comforted his followers and helped them all the time.

11. हे ईश्वर मुझे आशीर्वाद दें कि मैं कभी अच्छे कर्म करने में संकोच ना करूँ।

11. O God, bless me that I may never hesitate to do good deeds.

12. ये मित्र संगठित हैं, और फिर से अलग नहीं होंगे, उन्हें स्वस्वंय सृजनकर्ता भगवान् ने एक किया है

12. These friends are united, and will not part again, they have been united by the Lord the Creator Himself.

13. इंसान से प्रेम ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है।

13. Love for man is the true devotion of God.

14. अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को पा सकते हैं। अच्छे कर्म करने वालों की ही ईश्वर मदद करता है।

14. You can find God only by doing good deeds. God helps only those who do good deeds.

15. जो कोई भी मुझे भगवान कहे, वो नरक में चला जाए।

15. Whoever calls me God, he goes to hell.

16. सबसे महान सुख और स्थायी शांति तब प्राप्त होती है जब कोई अपने भीतर से स्वार्थ को समाप्त कर देता है।

16. The greatest happiness and lasting peace is attained when one destroys selfishness from within.

17. दिन-रात, हमेशा ईश्वर का ध्यान करो।

17. Day and night, always meditate on God.

18. आपने ब्रह्माण्ड की रचना की, आप ही सुख-दुःख के दाता हैं।

18. You created the universe, you are the giver of happiness and sorrow.

19. आप स्वयं ही स्वयं हैं, अपने स्वयं ही सृष्टि का सृजन किया है।

19. You yourself are yourself, you have created the universe on your own.

20. सत्कर्म कर्म के द्वारा, तुम्हे सच्चा गुरु मिलेगा, और उसके बाद प्रिय भगवान मिलेंगे, उनकी मधुर इच्छा से, तुम्हे उनकी दया का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

20. By doing good deeds, you will find the True Guru, and then meet the Beloved Lord, by His sweet will, you will be blessed by His mercy.

21. सच्चे गुरु की सेवा करते हए स्थायी शांति प्राप्त होगी, जन्म और मृत्यु के कष्ट मिट जायेंगे।

21. By serving the True Guru, one will attain lasting peace, the miseries of birth and death will vanish.

22. अज्ञानी व्यक्ति पूरी तरह से अंधा है, वह मूल्यवान चीजों की कद्र नहीं करता है।

22. The ignorant person is completely blind, he does not appreciate valuable things.

23. ईश्वर स्वयं क्षमा करता है।

23. God Himself forgives.

24. बिना गुरु के किसी को भगवान का नाम नहीं मिला है।

24. No one has received the name of God without a Guru.

25. हर कोई उस सच्चे गुरु की जयजयकार और प्रशंसा करे जो हमें भगवान की भक्ति के खजाने तक ले गया है।

25. Let everyone hail and praise the True Guru who has led us to the treasure of devotion to the Lord.

26. भगवान के नाम के अलावा कोई मित्र नहीं है, भगवान के विनम्र सेवक इसी का चिंतन करते और इसी को देखते हैं।

26. There is no friend other than the name of the Lord; the humble servant of the Lord contemplates upon it and sees it.

27. बिना नाम के कोई शांति नहीं है।

27. There is no peace without the name.

28. मृत्यु के शहर में, उन्हें बाँध कर पीटा जाता है, और कोई उनकी प्रार्थना नहीं सुनता है।

28. In the city of death, they are tied up and beaten, and no one listens to their prayers.

29. जो लोग भगवान के नाम पर ध्यान करते हैं, वे सभी शांति और सुख प्राप्त करते हैं।

29. Those who meditate on the name of the Lord attain all peace and happiness.

30. मेरी बात सुनो जो लोग दुसरे से प्रेम करते है वही लोग प्रभु को महसूस कर सकते है।

30. Listen to me those who love others only those people can feel GOD.

31. अज्ञानी व्यक्ति पूरी तरह से अँधा होता है वह गहना के मूल्य की सराहना नही करता है बल्कि उसके चकाचौंध की तारीफ करता है।

31. The ignorant person is completely blind, he does not appreciate the value of the jewel but appreciates its dazzle.

32. मैं लोगो को के पैरो में गिरता हु जो लोग सच्चाई पर विश्वास रखते है।

32. I fall at the feet of those who believe in the truth.

33. सचमुच वे गुरु धन्य है जिन्होंने भगवान के नाम को याद करना सिखाया।

33. Truly blessed are those teachers who taught to remember the name of the Lord.

34. स्वार्थ ही बुरे कर्मो के जन्म का कारण बनता है।

34. Selfishness is the reason for the birth of bad deeds.

35. जो लोग हर हाल में ईश्वर का नाम स्मरण करते है वे ही लोग सुख और शांति प्राप्त करते है।

35. Those who remember the name of God in every situation, they only get happiness and peace.

36. जो ईश्वर में विश्वास रखता है उनके संरक्षण में, जरूरत में, जीवन के हर पथ पर ईश्वर उनका साथ देते है।

36. Those who believe in God, in their protection, in need, God supports them on every path of life.

37. वह व्यक्ति हमेसा खुद अकेला पाता है जो लोगो के लिए जुबान पर कुछ और दिल में कुछ और ही रखता है।

37. That person always finds himself alone who keeps something on his tongue and something else in his heart for people.

38. जो लोग सच्चाई के मार्ग का अनुसरण करते है और लोगो के प्रति दया का भाव रखते है ऐसे लोगो के प्रति ही लोग करुणा और प्रेम का भाव रखते है।

38. Those who follow the path of truth and have a sense of kindness towards people, people have a sense of compassion and love towards such people only.

39. परमपिता परमेश्वर के नाम के अलावा कोई भी आपका मित्र नही है ईश्वर के सेवक इसी का चिंतन करते है और ईश्वर को ही देखते है।

39. No one is your friend except the name of the Supreme Father God, the servants of God think about this and see God only.

40. यदि तुम असहाय और कमजोरो पर तलवार उठाते हो तो एक दिन ईश्वर भी आपके ऊपर अपना तलवार चलायेंगा।

40. If you raise your sword on the helpless and weak, then one day God will also use his sword on you.

41. जब आप अपने अन्दर बैठे अहंकार को मिटा देंगे तभी आपको वास्तविक शांति की प्राप्त होगी।

41. When you remove the ego sitting inside you then only you will get real peace.

42. अपने द्वारा किये गए अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं। और अच्छे कर्म करने वालों की ईश्वर सदैव सहायता करता है।

42. You can attain God only by the good deeds done by you. And God always helps those who do good deeds.

43. इंसान को सबसे वैभवशाली सुख और स्थायी शांति तब ही प्राप्त होती है, जब कोई अपने भीतर बैठे स्वार्थ को पूरी तरह से समाप्त कर देता है।

43. The most luxurious happiness and lasting peace is achieved by a human being only when one completely destroys the selfishness sitting within.

44. इन्सान का स्वार्थ ही, अनेक अशुभ विचारों को जन्म देता है।

44. The selfishness of a human being gives rise to many inauspicious thoughts.

45. जो व्यक्ति दिन और रात परमत्मा का ध्यान करता है, उसके लिए मै खुद को बलिदान करता हूँ।

45. I sacrifice myself for the person who meditates on God day and night.

46. गुरुबानी को आप पूरी तरह से कंठस्थ कर लें।

46. You should completely memorize the Gurubani.

47. अपने काम को लेकर लापरवाह ना बने में खूब मेहनत करें।

47. Work hard not to be careless about your work.

48. आप अपनी जवानी, जाति और कुल धर्म को लेकर कभी भी घमंडी ना बने उससे हमेशा बचे।

48. You should never be arrogant about your youth, caste and total religion, always avoid it.

49. मैं उस गुरु के लिए न्योछावर हूँ, जो भगवान के उपदेशों का पाठ करता है।

49. I am devoted to the teacher who recites the teachings of the Lord.

50. स्वार्थ ही अशुभ संकल्पों को जन्म देता है।

50. Selfishness only gives birth to inauspicious resolutions.

51. हमे सबसे महान सुख और स्थायी शांति तभी प्राप्त हो सकती है जब हम अपने भीतर से स्वार्थ को समाप्त कर देते है।

51. We can get the greatest happiness and lasting peace only when we eliminate selfishness from within.

52. किसी की भी इंसान की चुगली-निंदा ना करे उससे बचे, और किसी भी इंसान से ईर्ष्या करने के बजाय अपने कार्यो पर ध्यान दे।

52. Avoid gossiping and condemning anyone, and instead of being jealous of any person, pay attention to your actions.

53. विदेशी नागरिक, दुखी व्यक्ति, विकलांग व जरूरतमंद इंसान की सदैव हृदय से मदद करें।

53. Always help foreign citizens, sad people, disabled and needy people wholeheartedly.

54. शरीर को नुक्सान पहुंचने वाले किसी भी प्रकार के नशे और तंबाकू आदि का सेवन न करें।

54. Do not consume any kind of intoxicants and tobacco etc. which harm the body.

55. सत्कर्म कर्म के द्वारा, तुम्हे सच्चा गुरु मिलेगा, और उसके बाद परमपिता परमेश्वर मिलेंगे, उनकी इच्छा से, तुम्हे उनकी दया का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

55. By doing good deeds, you will find the true Guru, and then meet the Supreme Lord, by His will, you will be blessed by His mercy.

56. ये मित्र संगठित हैं, और फिर से अलग नहीं होंगे, उन्हें स्वंय सृजनकर्ता भगवान् ने एक किया है।

56. These friends are united, and will not be separated again, they have been united by the Lord the Creator Himself.

57. जब आप अपने अन्दर से अहंकार मिटा देंगे तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी।

57. When you remove the ego from within, then only you will get real peace.

58. हमें उन सभी अनुष्ठानों को और उन विचारो को ह्रदय से हटा देना चाहिए, जो हमें प्रभु की भक्ति से दूर ले जाती हो।

58. We should remove all those rituals and those thoughts from the heart, which take us away from the devotion of GOD.

59. आप अपनी जीविका को चलाने के लिए ईमानदारी पूर्वक काम करे।

59. You should work honestly to earn your living.

60. हमेशा आप अपनी कमाई का दसवां भाग दान में दे दें।

60. Always give one-tenth of your earnings to charity.

61. सेवक नानक भगवान के दास हैं, अपनी कृपा से, भगवान उनका सम्मान सुरक्षित रखते हैं।

61. Servant Nanak is the servant of the Lord, by His grace, the Lord protects his honor.

62. हमेशा अपने दुश्मन से लड़ने से पहले, साम, दाम, दंड और भेद का सहारा लें, और अंत में ही आमने-सामने के युद्ध में पड़ें।

62. Always take recourse to Sama, Daam, Dand, and Bheda before fighting your enemy, and only, in the end, engage in a hand-to-hand fight.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
CLOSE ADS
CLOSE ADS