Top 100 Mahatma Gandhi Quotes in Hindi and English

Top 100 Mahatma Gandhi Quotes in Hindi and English | इस पोस्ट में हमलोग महात्मा गाँधी के विचारों को हिंदी एवं अंग्रेजी में पढ़ेंगे ।

1. वे ईसाई हैं, इससे क्या हिन्दुस्तानी नहीं रह और परदेशी बन गये ?

1. He is a Christian, because of this, he did not remain an Indian and became a foreigner?

2. कितने ही नवयुवक शुरु में निर्दोष होते हुए भी झूठी शरम के कारण बुराई में फँस जाते होगे ।

2. How many youths must have been trapped in evil due to false shame, despite being innocent in the beginning.

3. उस आस्था का कोई मूल्य नहीं जिसे आचरण में न लाया जा सके। -- (महात्मा, भाग ५ के पृष्ठ १८०)

3. There is no value of that faith which cannot be put into practice. -- (Mahatma, page 180 of part 5)

4. अहिंसा एक विज्ञान है। विज्ञान के शब्दकोश में 'असफलता' का कोई स्थान नहीं। -- (महात्मा, भाग ५ के पृष्ठ ८१)

4. Nonviolence is a science. 'Failure' has no place in the dictionary of science. -- (Mahatma, page 81 of part 5)

5. सार्थक कला रचनाकार की प्रसन्नता, समाधान और पवित्रता की गवाह होती है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ५६)

5. Meaningful art bears witness to the happiness, resolution and purity of the creator. -- (Page 56 of The Mahatma, Part II)

6. एक सच्चे कलाकार के लिए सिर्फ वही चेहरा सुंदर होता है जो बाहरी दिखावे से परे, आत्मा की सुंदरता से चमकता है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ १५९)

6. For a true artist, only that face is beautiful which shines with the beauty of the soul, beyond the outer appearances. -- (Page 159 of The Mahatma, Part II)

7. मनुष्य अक्सर सत्य का सौंदर्य देखने में असफल रहता है, सामान्य व्यक्ति इससे दूर भागता है और इसमें निहित सौंदर्य के प्रति अंधा बना रहता है। -- (महात्मा, भाग ५ के पृष्ठ १८०)

7. Man often fails to see the beauty of truth, the common man runs away from it and remains blind to the beauty contained in it. -- (Mahatma, page 180 of part 5)

8. चरित्र और शैक्षणिक सुविधाएँ ही वह पूँजी है जो मातापिता अपने संतान में समान रूप से स्थानांतरित कर सकते हैं। महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ३६७)

8. Character and educational facilities are the only capital that parents can equally transfer to their children. Mahatma, page 367 of part 2)

9. विश्व के सारे महान धर्म मानवजाति की समानता, भाईचारे और सहिष्णुता का संदेश देते हैं। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ २५७)

9. All the great religions of the world give the message of equality, brotherhood and tolerance of mankind. -- (Mahatma, Part 3 page 257)

10. अधिकारों की प्राप्ति का मूल स्रोत कर्तव्य है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ३६७)

10. The basic source of the attainment of rights is duty. -- (Page 367 of The Mahatma, Part II)

11. सच्ची अहिंसा मृत्युशैया पर भी मुस्कराती रहेगी। 'अहिंसा' ही वह एकमात्र शक्ति है जिससे हम शत्रु को अपना मित्र बना सकते हैं और उसके प्रेमपात्र बन सकते हैं- -- (महात्मा, भाग ५ के पृष्ठ २४३)

11. True non-violence will keep smiling even on the death bed. 'Ahimsa' is the only power by which we can make the enemy our friend and become his beloved - -- (Mahatma, Part 5 page 243)

12. अधभूखे राष्ट्र के पास न कोई धर्म, न कोई कला और न ही कोई संगठन हो सकता है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २५१)

12. A half-starved nation can have no religion, no art, no organization. -- (Page 251 of The Mahatma, Part II)

13. नि:शस्त्र अहिंसा की शक्ति किसी भी परिस्थिति में सशस्त्र शक्ति से सर्वश्रेष्ठ होगी। -- (महात्मा, भाग ४ के पृष्ठ २५२)

13. The power of unarmed non-violence will be superior to armed power under any circumstances. -- (Mahatma, Part 4 page 252)

14. आत्मरक्षा हेतु मारने की शक्ति से बढ़कर मरने की हिम्मत होनी चाहिए। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ ३)

14. There should be more courage to die than the power to kill for self-defense. -- (The Mahatma, Part 3, page 3)

15. जब भी मैं सूर्यास्त की अद्भुत लालिमा और चंद्रमा के सौंदर्य को निहारता हूँ तो मेरा हृदय सृजनकर्ता के प्रति श्रद्धा से भर उठता है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ३०२)

15. Whenever I behold the wonderful redness of the sunset and the beauty of the moon, my heart swells with reverence for the Creator. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 302)

16. वीरतापूर्वक सम्मान के साथ मरने की कला के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती। उसके लिए परमात्मा में जीवंत श्रद्धा काफी है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ३०२)

16. The art of dying heroically with honor does not require any special training. For him a living faith in God is enough. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 302)

17. क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है। -- (महात्मा, भाग ७ के पृष्ठ ३९९)

17. To respond to cruelty with cruelty means to accept one's moral and intellectual decline. -- (Mahatma, page 399 of Part 7)

18. एकमात्र वस्तु जो हमें पशु से भिन्न करती है वह है सही और गलत के मध्य भेद करने की क्षमता जो हम सभी में समान रूप से विद्यमान है। -- (महात्मा, भाग ४ के पृष्ठ १५८)

18. The only thing that differentiates us from animals is the ability to differentiate between right and wrong which is equally present in all of us. -- (Mahatma, page 158 of part 4)

19. आपकी समस्त विद्वत्ता, आपका शेक्सपियर और वड्सवर्थ का संपूर्ण अध्ययन निरर्थक है यदि आप अपने चरित्र का निर्माण व विचारों क्रियाओं में सामंजस्य स्थापित नहीं कर पाते। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ३७६)

19. All your scholarship, all your study of Shakespeare and Wadsworth is useless if you do not build your character and harmonize your thoughts and actions. -- (Page 376 of The Mahatma, Part II)

20. वक्ता के विकास और चरित्र का वास्तविक प्रतिबिंब 'भाषा' है। -- (एविल रोट बाइ द इंग्लिश मिडीयम, १९५८ पृष्ठ १८)

20. Language is the real reflection of the development and character of the speaker. -- (Evil rot by the English medium, 1958 p. 18)

21. स्वच्छता, पवित्रता और आत्म-सम्मान से जीने के लिए धन की आवश्यकता नहीं होती। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ३५६)

21. Money is not required to live with cleanliness, purity and self-respect. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 356)

22. निर्मल चरित्र एवं आत्मिक पवित्रता वाला व्यक्तित्व सहजता से लोगों का विश्वास अर्जित करता है और स्वत : अपने आस पास के वातावरण को शुद्ध कर देता है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ ५७)

22. A personality with clean character and spiritual purity easily earns people's trust and automatically purifies the environment around him. -- (Truth is God, 1955 p. 57)

23. जीवन में स्थिरता, शांति और विश्वसनीयता की स्थापना का एकमात्र साधन भक्ति है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ ४३)

23. Devotion is the only means of establishing stability, peace and reliability in life. -- (Truth is God, 1955 p. 43)

24. सुखद जीवन का भेद त्याग पर आधारित है। त्याग ही जीवन है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ १९२)

24. The difference between a happy life is based on renunciation. Sacrifice is life. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 192)

25. अधिकार-प्राप्ति का उचित माध्यम कर्तव्यों का निर्वाह है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ १७९)

25. The proper means of getting rights is the performance of duties. -- (Page 179 of The Mahatma, Part II)

26. उफनते तूफान को मात देना है तो अधिक जोखिम उठाते हुए हमें पूरी शक्ति के साथ आगे बढना होगा। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २८६)

26. If we want to beat the raging storm, we have to move forward with full force, taking more risks. -- (Page 286 of The Mahatma, Part II)

27. रोम का पतन उसका विनाश होने से बहुत पहले ही हो चुका था। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ३४९)

27. The fall of Rome had happened long before its destruction. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 349)

28. गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती। वह तो केवल अपनी खुशबू बिखेरता है। उसकी खुशबू ही उसका संदेश है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ ७२)

28. Rose doesn't need preaching. He only spreads his fragrance. Her scent is her message. -- (Truth is God, 1955 p. 72)

29. जहां तक मेरी दृष्टि जाती है मैं देखता हूं कि परमाणु शक्ति ने सदियों से मानवता को संजोये रखने वाली कोमल भावना को नष्ट कर दिया है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ , पृष्ठ १)

29. As far as I can see, nuclear power has destroyed the tender spirit that has nurtured humanity for centuries. -- (Truth is God, 1955, p. 1)

30. मेरे विचारानुसार गीता का उद्देश्य आत्म-ज्ञान की प्राप्ति का सर्वोत्तम मार्ग बताना है। -- (द मैसेज ऑफ द गीता, १९५९, पृष्ठ ४)

30. According to my opinion, the purpose of Gita is to show the best way to attain self-knowledge. -- (The Message of the Gita, 1959, p. 4)

31. गीता में उल्लिखित भक्ति, कर्म और प्रेम के मार्ग में मानव द्वारा मानव के तिरस्कार के लिए कोई स्थान नहीं है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २७८)

31. There is no place for contempt of man by man in the path of Bhakti, Karma and Prema as outlined in the Gita. -- (Page 278 of The Mahatma, Part II)

32. मैं यह अनुभव करता हूं कि गीता हमें यह सिखाती है कि हम जिसका पालन अपने दैनिक जीवन में नहीं करते हैं, उसे धर्म नहीं कहा जा सकता है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ३११)

32. I feel that Gita teaches us that what we do not follow in our daily life cannot be called Dharma. -- (Page 311 of The Mahatma, Part II)

33. हजारों लोगों द्वारा कुछ सैकडों की हत्या करना बहादुरी नहीं है। यह कायरता से भी बदतर है। यह किसी भी राष्ट्रवाद और धर्म के विरुद्ध है। -- (महात्मा, भाग ७ के पृष्ठ २५२)

33. It is not bravery to kill a few hundreds by thousands. This is worse than cowardice. It is against any nationalism and religion. -- (Mahatma, page 252 of Part 7)

34. साहस कोई शारीरिक विशेषता न होकर आत्मिक विशेषता है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ६१)

34. Courage is not a physical quality but a spiritual quality. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 61)

35. संपूर्ण विश्व का इतिहास उन व्यक्तियों के उदाहरणों से भरा पडा है जो अपने आत्म-विश्वास, साहस तथा दृढता की शक्ति से नेतृत्व के शिखर पर पहुंचे हैं। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ २३)

35. The history of the whole world is replete with examples of those individuals who have reached the pinnacle of leadership by the power of their self-belief, courage and determination. -- (The Mahatma, Part 3, page 23)

36. हृदय में क्रोध, लालसा व इसी तरह की -----भावनाओं को रखना, सच्ची अस्पृश्यता है। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ २३०)

36. Keeping anger, longing and similar --------- feelings in the heart is true untouchability. -- (Mahatma, page 230 of part 3)

37. मेरी अस्पृश्यता के विरोध की लडाई, मानवता में छिपी अशुद्धता से लडाई है। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ १६८)

37. My fight against untouchability is a fight against the impurity hidden in humanity. -- (Mahatma, Part 3 page 168)

38. सच्चा व्यक्तित्व अकेले ही सत्य तक पहुंच सकता है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २४८)

38. A true personality alone can reach the truth. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 248)

39. शांति का मार्ग ही सत्य का मार्ग है। शांति की अपेक्षा सत्य अत्यधिक महत्वपूर्ण है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ १५३)

39. The path of peace is the path of truth. Truth is more important than peace. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 153)

40. हमारा जीवन सत्य का एक लंबा अनुसंधान है और इसकी पूर्णता के लिए आत्मा की शांति आवश्यक है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ ६१)

40. Our life is one long search for truth and peace of soul is necessary for its completion. -- (Truth is God, 1955 p. 61)

41. यदि समाजवाद का अर्थ शत्रु के प्रति मित्रता का भाव रखना है तो मुझे एक सच्चा समाजवादी समझा जाना चाहिए। -- (महात्मा, भाग ८ के पृष्ठ ३७)

41. If socialism means friendship towards the enemy, then I should be considered a true socialist. -- (Mahatma, page 37 of Part 8)

42. आत्मा की शक्ति संपूर्ण विश्व के हथियारों को परास्त करने की क्षमता रखती है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ १२१)

42. The power of the soul has the ability to defeat the weapons of the whole world. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 121)

43. किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए सोने की बेडियां, लोहे की बेडियों से कम कठोर नहीं होगी। चुभन धातु में नहीं वरन् बेडियों में होती है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ३१३)

43. For any self-respecting man, chains of gold would be no less harsh than chains of iron. The prick is not in the metal but in the bed. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 313)

44. ईश्वर इतना निर्दयी व क्रूर नहीं है जो पुरुष-पुरुष और स्त्री-स्त्री के मध्य ऊंच-नीच का भेद करे। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ २३४)

44. God is not so merciless and cruel that he differentiates between male and female and between female and male. -- (The Mahatma, Part 3, page 234)

45. नारी को अबला कहना अपमानजनक है। यह पुरुषों का नारी के प्रति अन्याय है। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ ३३)

45. It is insulting to call a woman weak. This is injustice of men towards women. -- (The Mahatma, Part 3, page 33)

46. गति जीवन का अंत नहीं हैं। सही अथों में मनुष्य अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए जीवित रहता है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ४१७)

46. Speed ​​is not the end of life. In true sense, a man survives while performing his duties. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 417)

47. जहां प्रेम है, वही जीवन है। ईष्र्या-द्वेष विनाश की ओर ले जाते हैं। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, ए तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ४१७)

47. Where there is love, there is life. Jealousy and hatred lead to destruction. -- (Mind of Mahatma Gandhi, A Third Edition, 1968, p. 417)

48. यदि अंधकार से प्रकाश उत्पन्न हो सकता है तो द्वेष भी प्रेम में परिवर्तित हो सकता है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ४१७)

48. If light can arise from darkness, hatred can also be transformed into love. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 417)

49. प्रेम और एकाधिकार एक साथ नहीं हो सकता है। -- (महात्मा, भाग ४ के पृष्ठ ११)

49. Love and monopoly cannot co-exist. -- (Mahatma, page 11 of part 4)

50. प्रतिज्ञा के बिना जीवन उसी तरह है जैसे लंगर के बिना नाव या रेत पर बना महल। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २६४)

50. Life without vows is like a boat without an anchor or a castle built on sand. -- (Page 264 of The Mahatma, Part II)

51. यदि आप न्याय के लिए लड रहे हैं, तो ईश्वर सदैव आपके साथ है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २०६)

51. If you are fighting for justice, God is always with you. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 206)

52. मनुष्य अपनी तुच्छ वाणी से केवल ईश्वर का वर्णन कर सकता है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९९९ पृष्ठ ४५)

52. Man can only describe God with his meager speech. -- (Truth is God, 1999 p. 45)

53. यदि आपको अपने उद्देश्य और साधन तथा ईश्वर में आस्था है तो सूर्य की तपिश भी शीतलता प्रदान करेगी। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ १८२)

53. If you have faith in your purpose and means and God, then even the heat of the sun will give you coolness. -- (The Mahatma, Part 2, page 182)

54. युद्धबंदी के लिए प्रयत्नरत् इस विश्व में उन राष्ट्रों के लिए कोई स्थान नहीं है जो दूसरे राष्ट्रों का शोषण कर उन पर वर्चस्व स्थापित करने में लगे हैं। -- (महात्मा, भाग ७ के पृष्ठ २)

54. There is no place in this world for those nations which are trying to establish supremacy by exploiting other nations. -- (The Mahatma, Part 7, page 2)

55. जिम्मेदारी युवाओं को मृदु व संयमी बनाती है ताकि वे अपने दायित्त्वों का निर्वाह करने के लिए तैयार हो सकें। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ३७१)

55. Responsibility makes the youth soft and restrained so that they can be ready to discharge their responsibilities. -- (Page 371 of The Mahatma, Part II)

56. विश्व को सदैव मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ३३)

56. The world cannot be fooled forever. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 33)

57. बुद्ध ने अपने समस्त भौतिक सुखों का त्याग किया क्योंकि वे संपूर्ण विश्व के साथ यह खुशी बांटना चाहते थे जो मात्र सत्य की खोज में कष्ट भोगने तथा बलिदान देने वालों को ही प्राप्त होती है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २९५)

57. Buddha gave up all his materialistic pleasures because he wanted to share with the whole world the happiness that comes only to those who suffer and make sacrifices in the pursuit of truth. -- (Mahatma, Part 2 page 295)

58. हम धर्म के नाम पर गौ-रक्षा की दुहाई देते हैं किन्तु बाल-विधवा के रूप में मौजूद उस मानवीय गाय की सुरक्षा से इंकार कर देते हैं। महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २२७)

58. We cry out for cow protection in the name of religion but deny the protection of that human cow present in the form of a child widow. Mahatma, page 227 of part 2)

59. अपने कर्तव्यों को जानने व उनका निर्वाह करने वाली स्त्री ही अपनी गौरवपूर्ण मर्यादा को पहचान सकती है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २९४)

59. Only a woman who knows and performs her duties can recognize her proud dignity. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 294)

60. स्त्री का अंतर्ज्ञान पुरुष के श्रेष्ठ ज्ञानी होने की घमंडपूर्ण धारणा से अधिक यथार्थ है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ५१)

60. A woman's intuition is more accurate than a man's haughty notion of superior knowledge. -- (Mahatma, page 51 of part 2)

61. जो व्यक्ति अहिंसा में विश्वास करता है और ईश्वर की सत्ता में आस्था रखता है वह कभी भी पराजय स्वीकार नहीं करता। -- (महात्मा, भाग ५ के पृष्ठ १६)

61. A person who believes in non-violence and has faith in the power of God never accepts defeat. -- (Mahatma, page 16 of part 5)

62. समुद्र जलराशियों का समूह है। प्रत्येक बूंद का अपना अस्तित्व है तथापि वे अनेकता में एकता के द्योतक हैं। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ १४७)

62. Sea is a group of water bodies. Each drop has its own existence, yet they represent unity in diversity. -- (Truth is God, 1955 p. 147)

63. पीडा द्वारा तर्क मजबूत होता है और पीडा ही व्यक्ति की अंतर्दृष्टि खोल देती है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ १८२)

63. Reason is strengthened by pain and it is pain that opens one's insight. -- (The Mahatma, Part 2, page 182)

64. किसी भी विश्वविद्यालय के लिए वैभवपूर्ण इमारत तथा सोने-चांदी के खजाने की आवश्यकता नहीं होती। इन सबसे अधिक जनमत के बौद्धिक ज्ञान-भंडार की आवश्यकता होती है। -- (महात्मा, भाग ८ के पृष्ठ १६५)

64. There is no need of a luxurious building and gold and silver treasury for any university. Most of all, the intellectual knowledge-store of public opinion is required. -- (Mahatma, page 165 of Part 8)

65. विश्वविद्यालय का स्थान सर्वोच्च है। किसी भी वैभवशाली इमारत का अस्तित्व तभी संभव है जब उसकी नींव ठोस हो। -- (एविल रोट बाइ द इंग्लिश मीडीयम, १९५८ पृष्ठ २७)

65. The position of the university is the highest. The existence of any magnificent building is possible only when its foundation is solid. -- (Evil rot by the English Medium, 1958 p. 27)

66. मेरे विचारानुसार मैं निरंतर विकास कर रहा हूं। मुझे बदलती परिस्थितियों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना आ गया है तथापि मैं भीतर से अपरिवर्तित ही हूं। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ २४)

66. In my opinion, I am constantly developing. I have come to express my response to changing circumstances, yet I am unchanged from within. -- (Truth is God, 1955 p. 24)

67. ब्रह्मचर्य क्या है ? यह जीवन का एक ऐसा मार्ग है जो हमें परमेश्वर की ओर अग्रसर करता है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ २४)

67. What is celibacy? It is a way of life that leads us to God. -- (Truth is God, 1955 p. 24)

68. प्रत्येक भौतिक आपदा के पीछे एक दैवी उद्देश्य विद्यमान होता है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ २४)

68. There is a divine purpose behind every physical disaster. -- (Truth is God, 1955 p. 24)

69. सत्याग्रह और चरखे का घनिष्ठ संबंध है तथा इस अवधारणा को जितनी अधिक चुनौतियां दी जा रही हैं इससे मेरा विश्वास और अधिक दृढ होता जा रहा है। -- (महात्मा, भाग ५ के पृष्ठ २६४)

69. Satyagraha and the Charkha are closely related and the more challenges are being thrown at this concept, the more my conviction becomes stronger. -- (Mahatma, page 264 of part 5)

70. हमें बच्चों को ऐसी शिक्षा नहीं देनी चाहिए जिससे वे श्रम का तिरस्कार करें। -- (एविल रोट बाइ द इंग्लिश मीडीयम, १९५८ २०)

70. We should not give such education to children that they should despise labor. -- (Evil rot by the English medium, 1958 20)

71. सभ्यता का सच्चा अर्थ अपनी इच्छाओं की अभिवृद्धि न कर उनका स्वेच्छा से परित्याग करना है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ १८९)

71. The true meaning of civilization is not to increase one's desires and to give them up voluntarily. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 189)

72. अंतत : अत्याचार का परिणाम और कुछ नहीं केवल अव्यवस्था ही होती है। -- (महात्मा, भाग ७ के पृष्ठ १०२)

72. Ultimately, tyranny results in nothing but chaos. -- (Mahatma, page 102 of Part 7)

73. हमारा समाजवाद अथवा साम्यवाद अहिंसा पर आधारित होना चाहिए जिसमें मालिक मजदूर एवं जमींदार किसान के मध्य परस्पर सद्भावपूर्ण सहयोग हो। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २५५)

73. Our socialism or communism should be based on non-violence in which there should be mutual harmonious co-operation between the owner, the laborer and the landlord farmer. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 255)

74. किसी भी समझौते की अनिवार्य शर्त यही है कि वह अपमानजनक तथा कष्टप्रद न हो। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ ६७)

74. The essential condition of any settlement is that it should not be humiliating and vexatious. -- (Mahatma, page 67 of Part 3)

75. यदि शक्ति का तात्पर्य नैतिक दृढता से है तो स्त्री पुरुषों से अधिक श्रेष्ठ है। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ ३)

75. If strength is meant by moral fortitude, then women are superior to men. -- (The Mahatma, Part 3, page 3)

76. स्त्री पुरुष की सहचारिणी है जिसे समान मानसिक सामथ्र्य प्राप्त है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २९२)

76. Woman is the companion of man who has equal mental capacity. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 292)

77. जब कोई युवक विवाह के लिए दहेज की शर्त रखता है तब वह न केवल अपनी शिक्षा और अपने देश को बदनाम करता है बल्कि स्त्री जाति का भी अपमान करता है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २९८)

77. When a young man puts dowry as a condition for marriage, he not only discredits his education and his country but also insults the female race. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 298)

78. धर्म के नाम पर हम उन तीन लाख बाल-विधवाओं पर वैधव्य थोप रहे हैं जिन्हें विवाह का अर्थ भी ज्ञात नहीं है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २२७)

78. In the name of religion, we are imposing legal system on three lakh child-widows who do not even know the meaning of marriage. -- (Page 227 of The Mahatma, Part II)

79. स्त्री जीवन के समस्त पवित्र एवं धार्मिक धरोहर की मुख्य संरक्षिका है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २९३)

79. Woman is the main custodian of all the sacred and religious heritage of life. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 293)

80. महाभारत के रचयिता ने भौतिक युद्ध की अनिवार्यता का नहीं वरन् उसकी निरर्थकता का प्रतिपादन किया है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ ९७)

80. The author of Mahabharata has not rendered the inevitability of physical war but its futility. -- (Truth is God, 1955 p. 97)

81. स्वामी की आज्ञा का अनिवार्य रूप से पालन करना परतंत्रता है परंतु पिता की आज्ञा का स्वेच्छा से पालन करना पुत्रत्व का गौरव प्रदान करती है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ २२७)

81. Compulsorily following the orders of the master is servitude, but voluntarily following the orders of the father gives the pride of sonship. -- (Page 227 of The Mahatma, Part II)

82. भारतीयों के एक वर्ग को दूसरेे के प्रति शत्रुता की भावना से देखने के लिए प्रेरित करने वाली मनोवृत्ति आत्मघाती है। यह मनोवृत्ति परतंत्रता को चिरस्थायी बनानेे में ही उपयुक्त होगी। -- (महात्मा, भाग ७ के पृष्ठ ३५२)

82. The attitude which prompts one section of Indians to look at others with hostility is suicidal. This attitude will be suitable only in making the dependence permanent. -- (Mahatma, page 352 of Part 7)

83. स्वतंत्रता एक जन्म की भांति है। जब तक हम पूर्णत : स्वतंत्र नहीं हो जाते तब तक हम परतंत्र ही रहेंगे। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ३११)

83. Freedom is like a birth. Until we become completely independent, we will remain dependent. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 311)

84. आधुनिक सभ्यता ने हमें रात को दिन में और सुनहरी खामोशी को पीतल के कोलाहल और शोरगुल में परिवर्तित करना सिखाया है। -- (ट्रुथ इज गॉड, १९५५ पृष्ठ ६०)

84. Modern civilization has taught us to turn night into day and golden silence into brassy clamor and din. -- (Truth is God, 1955 p. 60)

85. मनुष्य तभी विजयी होगा जब वह जीवन-संघर्ष के बजाय परस्पर-सेवा हेतु संघर्ष करेगा। -- (महात्मा, भाग ४ के पृष्ठ ३६)

85. Man will be victorious only when he fights for mutual service instead of life-struggle. -- (Mahatma, page 36 of Part 4)

86. अयोग्य व्यक्ति को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी दूसरे अयोग्य व्यक्ति के विषय में निर्णय दे। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ २२३)

86. A disqualified person has no right to decide about another disqualified person. -- (The Mahatma, Part 3, page 223)

87. धर्म के बिना व्यक्ति पतवार बिना नाव के समान है। -- (महात्मा, भाग ३ के पृष्ठ २२३)

87. A person without religion is like a boat without a rudder. -- (The Mahatma, Part 3, page 223)

88. सादगी ही सार्वभौमिकता का सार है। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ ८२)

88. Simplicity is the essence of universality. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 82)

89. अहिंसा पर आधारित स्वराज्य में, व्यक्ति को अपने अधिकारों को जानना उतना आवश्यक नहीं है जितना कि अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना। -- (माइंड ऑफ महात्मा गांधी, तृतीय प्रकाशन, १९६८, पृष्ठ २९२)

89. In Swaraj based on non-violence, it is not so much necessary for an individual to know his rights as to know his duties. -- (Mind of Mahatma Gandhi, 3rd ed., 1968, p. 292)

90. मजदूर के दो हाथ जो अर्जित कर सकते हैं वह मालिक अपनी पूरी संपत्ति द्वारा भी प्राप्त नहीं कर सकता। -- (महात्मा, भाग ७ के पृष्ठ ३३)

90. What the two hands of the laborer can earn, the owner cannot achieve even with his entire wealth. -- (Mahatma, page 33 of Part 7)

91. अपनी भूलों को स्वीकारना उस झाडू के समान है जो गंदगी को साफ कर उस स्थान को पहले से अधिक स्वच्छ कर देती है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ८४)

91. Admitting your mistakes is like a broom that sweeps away the dirt and makes the place cleaner than before. -- (Mahatma, page 84 of Part II)

92. पराजय के क्षणों में ही नायकों का निर्माण होता है। अंत : सफलता का सही अर्थ महान असफलताओं की श्रृंखला है। -- (महात्मा, भाग २ के पृष्ठ ८४)

92. Heroes are made in moments of defeat. Conclusion: The true meaning of success is a series of great failures. -- (Mahatma, page 84 of Part II)

93. थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है।

93. A little practice is better than a lot of preaching.

94. पूर्ण धारणा के साथ बोला गया "नहीं" सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए “हाँ” से बेहतर है।

94. No said with full conviction is better than "yes" said just to please others or get out of trouble.

95. पूंजी अपने-आप में बुरी नहीं है, उसके गलत उपयोग में ही बुराई है। किसी ना किसी रूप में पूंजी की आवश्यकता हमेशा रहेगी।

95. Capital in itself is not evil, it is evil only in its wrong use. There will always be a need for capital in some form or the other.

96. मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ।

96. I am ready to die, but there is no cause for which I am ready to kill.

97. जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ कि समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है। कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है। इसके बारे में सोचो- हमेशा।

97. When I despair, I remember that throughout history the way of truth and love has always triumphed. There have been many dictators and murderers, and they may seem invincible for a while, but eventually they fall. Think about it- always.

98. उपदेश करने से पहले खुद के गुण देखने चाहिए।

98. Before preaching one should see one's own qualities.

99. सुखद जीवन का भेद त्याग पर आधारित है। त्याग ही जीवन है।

99. The difference between a happy life is based on renunciation. Sacrifice is life.

100. जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

100. Freedom has no meaning until there is freedom to make mistakes.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
CLOSE ADS
CLOSE ADS