Best 150 Quotes by Subhash Chandra Bosch in Hindi and English

Best 150 Quotes by Subhash Chandra Bosch in Hindi and English | सुभाष चन्द्र बोस एक भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी थे, जिनका विश्वास था कि ब्रिटिश शासन के विरुद्ध हिन्सात्मक विरोध सही है। इन्होनें विख्यात आज़ाद हिन्द फ़ौज की स्थापना की थी। इस पोस्ट में हमलोग सुभाष चन्द्र बोस के महत्वपूर्ण विचारों को जानने वाले हैं

1. तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।

1. You give me blood and I will give you freedom.

2. जब हम खड़े हों, तब आज़ाद हिन्द फौज को एक ग्रेनाइट की दीवार के समान होना होगा; जब हम आगे बढ़ें, तब आज़ाद हिन्द फौज को एक स्ट्रीमरोलर के समान होना होगा।

2. While we stand, the Azad Hind Fauj will have to be like a granite wall; Azad Hind Fauj will have to be like a stream roller when we move forward.

3. जय हिन्द।

3. Jai Hind.

4. दिल्ली चलो।

4. Let's go to Delhi.

5. याद रहिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समजोता कारना हैं ।

5. Remember, the biggest crime is to tolerate injustice and compromise with wrong.

6. एक सच्चे सेनिक को सेन्य और अध्यात्मिक दोनों प्रशिक्षण की जरुरत होती हैं ।

6. A true soldier needs both military and spiritual training.

7. इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श से कोई ठोस परवर्तन नहीं हासिल किया गया हैं ।

7. Never in history has any concrete change been achieved through discussions.

8. राष्ट्रवाद मानव जाती के उच्चतम आदर्शो सत्यम, शिवम्, सुन्दरम् से प्रेरित हैं।

8. Nationalism is inspired by the highest ideals of mankind Satyam, Shivam, Sundaram.

9. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं गरीबी,अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है।

9. There is no doubt in my mind that the major problems of our country are poverty, illiteracy, disease, efficient production, and distribution can only be done in a socialist way.

10. किसी एक विचार के लिए यदि कोई मारता है तो वह विचार उसके मरने के बाद भी हजारों लोगों में जीवित रहती है।

10. If someone kills for an idea, that idea lives on in thousands of people even after his death.

11. आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके.

11. Today we should have only one desire, the desire to die so that India may live! Willingness to die a martyr's death so that the path of freedom can be paved with the blood of martyrs.

12. एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है।

12. A true soldier needs both military and spiritual training.

13. अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।

13. If there is no struggle, if there is no fear to be faced, then half the flavor of life is gone.

14. याद रखें – अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।

14. Remember – to tolerate injustice and to compromise with wrong is the greatest of crimes.

15. मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।

15. I have never been flattered in my life. I don't know how to say things that others like.

16. कष्टों का, निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है।

16. Suffering, of course, has an intrinsic moral value.

17. मुझे यह नहीं मालूम कि स्वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन कौन जीवित बचेंगे। परन्तु मैं यह जानता हूँ कि अंत में विजय हमारी ही होगी।

17. I do not know who among us will survive this war of freedom. But I do know that victory will be ours in the end.

18. ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।

18. It is our duty to pay the price of our freedom with our blood. The freedom that we will get by our sacrifice and hard work, we should have the strength to protect it.

19. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

19. You give me blood, I will give you freedom.

20. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याओं जैसे गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही किया जा सकता है।

20. There is no doubt in my mind that the major problems of our country like poverty, illiteracy, disease, efficient production, and distribution can be solved only in a socialist way.

21. व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता।

21. I do not like to waste time in useless things.

22. आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए – मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके। एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके।

22. Today we should have only one desire – the desire to die so that India may live. Willingness to die a martyr's death so that the path to freedom may be paved with the blood of martyrs.

23. राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है।

23. Nationalism is inspired by the highest ideals of mankind, Satya, Shiva and Sundar.

24. भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर सुसुप्त पड़ी थी।

24. Nationalism in India has given rise to such a creative power which was lying dormant in the people for centuries.

25. यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े, तब वीरों की भांति झुकना।

25. If you have to bow down temporarily, then bow down like a hero.

26. समझौतापरस्ती सबसे बड़ी अपवित्र वस्तु है।

26. Compromise is the biggest unholy thing.

27. संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया है। मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था।

27. Struggle has made me human. I gained confidence, which was not there before.

28. मुझ में जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी, परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझ में कभी नहीं रही।

28. I didn't have any innate talent, but I never had the tendency to avoid hard work.

29. जीवन में प्रगति का आशय यह है कि शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे।

29. The meaning of progress in life is that doubts keep arising and the process of trying to solve them continues.

30. हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।

30. We move forward only through conflicts and their solutions.

31. श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है।

31. Lack of faith is the root of all troubles and sorrows.

32. मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता। संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं, वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा।

32. I am not afraid of crisis and calamities. I will not run away even when the day of crisis comes, but I will go ahead and bear the hardships.

33. इतना तो आप भी मानेंगे कि एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है।

33. So much so that you will also believe that one day or the other I will definitely be free from jail, because the end of every sorrow is inevitable.

34. हमें अधीर नहीं होना चहिये। न ही यह आशा करनी चाहिए कि जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया, उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा।

34. We should not be impatient. Nor should it be expected that we will get the answer in a day or two to the question to which many people have dedicated their whole lives in finding the answer.

35. जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड़ से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए।

35. Where there is a shortage of honey, the work of honey should be extracted from jaggery itself.

36. असफलताएं कभी-कभी सफलता की स्तम्भ होती हैं।

36. Failures are sometimes the pillars of success.

37. सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है। बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो ,क्योंकि स्वतंत्रता निकट है।

37. The dark hour definitely comes before the morning. Be brave and keep on fighting, for freedom is near.

38. समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो, या व्यक्ति की। उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है।

38. Premature maturity is not good, be it of a tree, or of a person. His loss has to be suffered later on.

39. साथियों! आपने स्वेच्छा से उस मिशन को स्वीकार किया है, जो उतना महान है, जिसकी मानव ह्रदय कल्पना भी नहीं कर सकता है। ऐसे मिशन की पूर्ति के लिए कोई भी बलिदान बहुत महान नहीं होता है, किसी के जीवन का बलिदान भी नहीं। आप आज भारत के राष्ट्रीय सम्मान के संरक्षक और भारत की आशाओं एवं आकांक्षाओं के प्रतीक हैं। इसलिए ऐसे पेश आओ कि आपके देशवासी आपको आशीर्वाद दे सकें और आप पर गर्व कर सके।

39. Comrades! You have voluntarily accepted a mission so great that the human heart cannot conceive. No sacrifice is too great to fulfill such a mission, not even the sacrifice of one's life. You are today the custodian of India's national honor and a symbol of India's hopes and aspirations. So behave in such a way that your countrymen can bless you and be proud of you.

40. अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ, कि जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है।

40. Standing on the threshold of my college life, I realized that life has some meaning and purpose.

41. स्वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्य है, यदि तुम्हारे पास लोह शिराएं हैं और कुशाग्र बुद्धि है, तो तुम सारे विश्व को अपने चरणों में झुका सकते हो।

41. This statement of Swami Vivekananda is absolutely true, if you have iron veins and sharp mind, you can make the whole world bow at your feet.

42. मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है। मुझे नैतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है।

42. I have to fulfill a certain goal in life. I am born for that. I don't want to be swayed by moral ideas.

43. निसंदेह बचपन और युवावस्था में पवित्रता और संयम अतिआवश्यक है।

43. There is no doubt that purity and self-control are essential in childhood and youth.

44. मैं जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता।

44. I am not at all intimidated by the uncertainty of life.

45. मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया। यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है। कभी कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है। मनुष्य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया। यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया, तो यह जीवन व्यर्थ है। इसकी क्या सार्थकता है?

45. I wasted so much time of my precious life in vain. It is very sad to think about this. Sometimes this pain becomes unbearable. Did not understand the meaning of life even after getting human life. If I do not reach my destination, then this life is in vain. What is its significance?

46. भविष्य अब भी मेरे हाथ में है।

46. The future is still in my hands.

47. मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है कि मुझे यह आशा है कि कोई-न-कोई किरण उबार लेती है और जीवन से दूर भटकने नहीं देती।

47. One of the experiences of my life is that I have this hope that some ray saves me and does not let me wander away from life.

48. चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य है।

48. Character building is the main duty of the students.

49. मैं चाहता हूँ चरित्र, ज्ञान और कार्य।

49. I want character, knowledge and action.

50. हमें केवल कार्य करने का अधिकार है। कर्म ही हमारा कर्तव्य है। कर्म के फल का स्वामी वह (भगवान) है, हम नहीं।

50. We only have the right to act. Karma is our duty. He (God) is the master of the fruits of action, not us.

51. कर्म के बंधन को तोडना बहुत कठिन कार्य है।

51. Breaking the bondage of karma is a very difficult task.

52. मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा समय व्यर्थ में ही खो दिया है।

52. I have wasted a lot of time in my short life.

53. स्वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्य है ,यदि तुम्हारे पास लोह शिराएं हैं और कुशाग्र बुद्धि है ,तो तुम सारे विश्व को अपने चरणों में झुक सकते हो।

53. This statement of Swami Vivekananda is absolutely true, if you have iron veins and sharp mind, you can make the whole world bow at your feet.

54. माँ का प्यार सबसे गहरा होता है, स्वार्थ रहित होता है। इसको किसी भी प्रकार नापा नहीं जा सकता।

54. Mother's love is the deepest, it is selfless. It cannot be measured in any way.

55. जिस व्यक्ति में सनक नहीं होती, वह कभी भी महान नहीं बन सकता। परन्तु सभी पागल व्यक्ति महान नहीं बन जाते क्योंकि सभी पागल व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं होते। आखिर क्यों ? कारण यह है कि केवल पागलपन ही काफी नहीं है। इसके अतिरिक्त कुछ और भी आवश्यक है।

55. A person who does not have passion can never become great. But not all madmen become great because not all madmen are geniuses. But why ? The reason is that madness alone is not enough. Apart from this, something else is also necessary.

56. भावना के बिना चिंतन असंभव है। यदि हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता। बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं। परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते।

56. Thinking is impossible without feeling. Thinking can never be fruitful if we have only the capital of emotion. Many people are more emotional than necessary. But he doesn't want to think anything.

57. मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है।

57. All my senses are dead and a terrible stiffness is tightening me.

58. एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा – निष्ठा, कर्तव्य और बलिदान। जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है। अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो।

58. As a soldier you must always cherish and live by three ideals – Loyalty, Duty, and Sacrifice. The soldier who is always loyal to his country, who is always ready to sacrifice his life, is invincible. If you also want to become invincible, then incorporate these three ideals in your heart.

59. एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है।

59. A true soldier needs both military and spiritual training.

60. हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो, हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो, फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता है, पर उसका आना अनिवार्य है।

60. However rough and rocky our path may be, however painful our journey may be, we must move forward. The day of success may be far away, but it is bound to come.

61. परीक्षा का समय निकट देख कर हम बहुत घबराते हैं। लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचते कि जीवन का प्रत्येक पल परीक्षा का है। यह परीक्षा ईश्वर और धर्म के प्रति है। स्कूल की परीक्षा तो दो दिन की है, परन्तु जीवन की परीक्षा तो अनंत काल के लिए देनी होगी। उसका फल हमें जन्म-जन्मान्तर तक भोगना पड़ेगा।

61. Seeing the time of the examination near, we get very nervous. But don't think even once that every moment of life is a test. This test is about God and religion. The school exam is of two days, but the exam of life has to be given for eternity. We will have to bear its fruit for birth after birth.

62. अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत हमेशा घातक होती है।

62. Trust your strength, borrowed strength is always fatal.

63. आजादी मिलती नहीं, बल्कि इसे छीनना पड़ता है।

63. Freedom is not given, but it has to be taken away.

64. जीवन के हर पल में आशा की कोई ना कोई किरण जरुर आती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

64. In every moment of life, there definitely comes some ray of hope which inspires us to move forward.

65. अच्छे विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं, हमें हमेशा अपनी आत्मा को उच्च विचारों से प्रेरित करते रहना चाहिए।

65. Good thoughts remove weaknesses, we should always inspire our soul with high thoughts.

66. जो भी तुम कुछ करते हो यह तुम्हारा कर्म है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई बंटवारा नही होता है। इसका फल भी तुम्हे ही भोगना होता है।

66. Whatever you do, it is your karma. There is no division of any kind in this. You also have to bear the consequences of this.

67. सफल होने के लिए आपको अकेले चलना होगा। लोग तो तब आपके साथ आते हैं जब आप सफल हो जाते हैं।

67. To be successful, you have to walk alone. People come with you when you become successful.

68. एक व्यक्ति एक विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद, एक हजार व्यक्तियों के जीवन में खुद को अवतार ले लेता है।

68. One person may die for an idea, but that idea, after his death, incarnates itself in the lives of a thousand persons.

69. आज़ादी मांगने से नहीं, छीनने से मिलेगी।

69. You will get freedom not by asking, but by snatching it.

70. इतिहास के इस अभूतपूर्व मोड़ पर मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि अपनी अस्थायी हार से निराश न हों, हंसमुख और आशावादी बनें। इन सबसे बढ़कर, भारत के भाग्य में अपना विश्वास कभी ना खोयें। पृथ्वी पर ऐसी कोई शक्ति नहीं है जो भारत को बंधन में रख सके। भारत आजाद होगा और वह भी जल्द ही। जय हिंद।

70. At this unprecedented juncture in history, I would like to ask you not to be disheartened by your temporary defeat, be cheerful and optimistic. Above all, never lose your faith in the destiny of India. There is no power on earth that can keep India in bondage. India will be free and that too soon. Jai Hind.

71. राजनीतिक सौदेबाजी की कूटनीति यह है कि आप जो भी हैं, उससे ज्यादा शक्तिशाली दिखें।

71. The diplomacy of political bargaining is to appear more powerful than you are.

72. केवल पूर्ण राष्ट्रवाद, पूर्ण न्याय और निष्पक्षता के आधार पर ही भारतीय सेना का निर्माण किया जा सकता है।

72. Only on the basis of complete nationalism, complete justice and objectivity can the Indian Army be built.

73. केवल रक्त ही आज़ादी की कीमत चुका सकता है।

73. Only blood can pay the price of freedom.

74. शाश्वत नियम याद रखें -: यदि आप कुछ पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ देना होगा।

74. Remember the eternal rule -: If you want to get something, you have to give something.

75. गुलाम लोगों के लिए आज़ादी की सेना में पहला सैनिक होने से बड़ा कोई गौरव, कोई सम्मान नहीं हो सकता है।

75. For the enslaved people, there can be no greater pride, no honor than to be the first soldier in the army of freedom.

76. एक ऐसी सेना, जिसके पास साहस, निर्भयता और अजेयता की कोई परंपरा नहीं है, वह एक शक्तिशाली दुश्मन के साथ संघर्ष में अपनी खुद की पकड़ नहीं बना सकती। इसलिए स्वतंत्रता के इस युद्ध के दौरान आपको अनुभव प्राप्त करना होगा और सफलता प्राप्त करनी होगी। यह अनुभव और सफलता ही हमारी सेना के लिए एक राष्ट्रीय परंपरा का निर्माण कर सकते हैं।

76. An army that has no tradition of courage, fearlessness, and invincibility cannot hold its own in a conflict with a powerful enemy. So during this war of freedom, you have to gain experience and achieve success. This experience and success can only create a national tradition for our army.

77. उन कार्यों के लिए अपनी कमर कस लें, जो सामने हैं। मैंने आपसे पुरुष, धन और सामग्री के लिए कहा था। मैंने उन्हें बहुतायत में पा लिया है। अब मैं आपसे और मांग करता हूँ। पुरुष, धन और सामग्री स्वयं जीत या स्वतंत्रता नहीं ला सकती है। हमारे पास उद्देश्य को पूर्ण करने की शक्ति होनी चाहिए, जो हमें बहादुरी के कार्यों और वीरतापूर्ण कारनामों के लिए प्रेरित करे।

77. Gird up your loins for the tasks that lie ahead. I asked you for men, money and material. I've got them in abundance. Now I ask you more. Men, money and material by themselves cannot bring victory or freedom. We must have the power of purpose, which should inspire us to acts of bravery and heroic deeds.

78. भारत पुकार रहा है, रक्त रक्त को पुकार रहा है। उठो, हमारे पास व्यर्थ के लिए समय नहीं है। अपने हथियार उठा लो, हम अपने दुश्मनों के माध्यम से ही अपना मार्ग बना लेंगे या अगर भगवान की इच्छा रही, तो हम एक शहीद की मौत मरेंगे।

78. India is calling out, blood is calling out to blood. Wake up, we don't have time to waste. Take up your arms, we will make our way through our enemies or, God willing, we will die a martyr's death.

79. दिल्ली की सड़क स्वतंत्रता की सड़क है। दिल्ली चलो।

79. The road to Delhi is the road to freedom. Let's go to Delhi.

80. मुझे आपको याद दिलाना है कि आपको दो गुना कार्य करने हैं। हथियारों के बल और अपने खून की कीमत पर आपको स्वतंत्रता हासिल करनी होगी। फिर, जब भारत स्वतंत्र होगा, तो आपको स्वतंत्र भारत की स्थायी सेना को संगठित करना होगा। जिसका कार्य हर समय अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखना होगा। हमें अपनी राष्ट्रीय रक्षा ऐसी अटल नींव पर बनानी होगी, ताकि हम इतिहास में फिर कभी अपनी स्वतंत्रता न खोयें।

80. Let me remind you that you have to do two fold tasks. You must win freedom by force of arms and at the cost of your blood. Then, when India is free, you will have to organize a standing army of free India. Whose task will be to maintain his independence at all times. We must build our national defense on such an unshakable foundation that we may never again lose our independence in history.

81. याद रखें अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।

81. Remember to tolerate injustice and compromise with wrong is the biggest crime.

82. ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।

82. It is our duty to pay the price of our freedom with our blood. The freedom that we will get by our sacrifice and hard work, we should have the strength to protect it.

83. आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके। एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके।

83. Today we should have only one desire, the desire to die so that India may live. Willingness to die a martyr's death so that the path to freedom may be paved with the blood of martyrs.

84. मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे। परन्तु में यह जानता हूँ ,अंत में विजय हमारी ही होगी।

84. I do not know who among us will survive in this war of freedom. But I know this, victory will be ours in the end.

85. राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्श सत्य, शिव और सुन्दर से प्रेरित है ।

85. Nationalism is inspired by the highest ideals of mankind, Satya, Shiva and Sundar.

86. भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है जो सदियों से लोगों के अन्दर से सुसुप्त पड़ी थी ।

86. Nationalism in India has given rise to such a creative power which was lying dormant in the people for centuries.

87. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी ,अशिक्षा , बीमारी , कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है ।

87. There is no doubt in my mind that the major problems of our country like poverty, illiteracy, disease, efficient production and distribution can be solved only in socialist way.

88. यदि आपको अस्थायी रूप से झुकना पड़े तब वीरों की भांति झुकना।

88. If you have to bow down temporarily, then bow down like a warrior.

89. एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है।

89. A true soldier needs both military and spiritual training.

90. समझोतापरस्ती बड़ी अपवित्र वस्तु है।

90. Compromise is a very unholy thing.

91. मध्या भावे गुडं दद्यात -- अर्थात जहाँ शहद का अभाव हो वहां गुड से ही शहद का कार्य निकालना चाहिए।

91. Madhya Bhave Gudam Dadyat -- That is, where honey is lacking, the work of honey should be extracted from jaggery itself.

92. संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया। मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था।

92. Struggle made me human. I gained confidence, which was not there before.

93. कष्टों का निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है।

93. Suffering undoubtedly has an intrinsic moral value.

94. मुझमे जन्मजात प्रतिभा तो नहीं थी ,परन्तु कठोर परिश्रम से बचने की प्रवृति मुझमे कभी नहीं रही।

94. I was not born talented, but I never had the tendency to avoid hard work.

95. जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे।

95. The meaning of progress in life is that doubts keep arising and the process of trying to solve them continues.

96. हम संघर्षों और उनके समाधानों द्वारा ही आगे बढ़ते हैं।

96. We move forward only through conflicts and their solutions.

97. हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो ,हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो , फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता है ,पर उसका आना अनिवार्य है।

97. However dreadful and rocky our path may be, however painful our journey may be, we must move on. The day of success may be far away, but it is bound to come.

98. श्रद्धा की कमी ही सारे कष्टों और दुखों की जड़ है।

98. Lack of faith is the root of all troubles and sorrows.

99. अगर संघर्ष न रहे ,किसी भी भय का सामना न करना पड़े ,तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।

99. If there is no struggle, if there is no fear to face, then only half the taste of life ends.

100. मैं संकट एवं विपदाओं से भयभीत नहीं होता। संकटपूर्ण दिन आने पर भी मैं भागूँगा नहीं वरन आगे बढकर कष्टों को सहन करूँगा।

100. I am not afraid of crisis and calamities. I will not run away even when the day of crisis comes, but I will go ahead and bear the hardships.

101. इतना तो आप भी मानेंगे ,एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊँगा ,क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है।

101. You will also agree that one day or the other I will definitely be free from jail, because the end of every sorrow is inevitable.

102. असफलताएं कभी कभी सफलता की स्तम्भ होती हैं।

102. Failures are sometimes the pillars of success.

103. सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है। बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो ,क्योंकि स्वतंत्रता निकट है।।

103. The dark hour definitely comes before the morning. Be brave and keep on fighting, for freedom is near.

104. समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती ,चाहे वह किसी वृक्ष की हो ,या व्यक्ति की और उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है।

104. Premature maturity is not good, whether it is of a tree, or of a person, and its loss has to be suffered later.

105. अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर मुझे अनुभव हुआ ,जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है।

105. Standing on the threshold of my college life, I realized that life has some meaning and purpose.

106. निसंदेह बचपन और युवावस्था में पवित्रता और संयम अति आवश्यक है।

106. There is no doubt that purity and self-control are essential in childhood and youth.

107. में जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता।

107. I am not at all intimidated by the uncertainty of life.

108. मैंने अमूल्य जीवन का इतना समय व्यर्थ ही नष्ट कर दिया। यह सोच कर बहुत ही दुःख होता है। कभी कभी यह पीड़ा असह्य हो उठती है। मनुष्य जीवन पाकर भी जीवन का अर्थ समझ में नहीं आया। यदि मैं अपनी मंजिल पर नहीं पहुँच पाया ,तो यह जीवन व्यर्थ है। इसकी क्या सार्थकता है ?।

108. I wasted so much time of my precious life in vain. It is very sad to think about this. Sometimes this pain becomes unbearable. Did not understand the meaning of life even after getting human life. If I do not reach my destination, then this life is in vain. What is its significance?

109. परीक्षा का समय निकट देख कर हम बहुत घबराते हैं। लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचते की जीवन का प्रत्येक पल परीक्षा का है। यह परीक्षा ईश्वर और धर्म के प्रति है। स्कूल की परीक्षा तो दो दिन की है ,परन्तु जीवन की परीक्षा तो अनंत काल के लिए देनी होगी। उसका फल हमें जन्म-जन्मान्तर तक भोगना पड़ेगा।

109. Seeing the time of examination near, we get very nervous. But do not think even once that every moment of life is of examination. This test is towards God and religion. The school exam is of two days, but the exam of life has to be given for eternity. We will have to bear its fruit for birth after birth.

110. मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है। मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है।।

110. I have to fulfill a certain goal in life. I am born for that. I don't want to flow in the stream of moral thoughts.

111. भविष्य अब भी मेरे हाथ में है।

111. The future is still in my hands.

112. मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है। मुझे आशा है की कोई-न-कोई किरण उबार लेती है और जीवन से दूर भटकने नहीं देती।

112. This is also one of the experiences of my life. I hope that some or the other ray rescues and does not allow me to wander away from life.

113. मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता।

113. I have never been flattered in my life. I don't know how to say things that others like.

114. मैं चाहता हूँ चरित्र ,ज्ञान और कार्य....।

114. I want character, knowledge and action….

115. चरित्र निर्माण ही छात्रों का मुख्य कर्तव्य है।

115. Character building is the main duty of the students.

116. हमें केवल कार्य करने का अधिकार है। कर्म ही हमारा कर्तव्य है। कर्म के फल का स्वामी वह (भगवान ) है ,हम नहीं।

116. We only have the right to act. Karma is our duty. He (God) is the master of the fruits of action, not us.

117. कर्म के बंधन को तोडना बहुत कठिन कार्य है।

117. Breaking the bondage of karma is a very difficult task.

118. व्यर्थ की बातों में समय खोना मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगता।

118. I do not like to waste time in useless things.

119. मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा समय व्यर्थ में ही खो दिया है।

119. I have wasted a lot of time in my short life.

120. माँ का प्यार सबसे गहरा होता है। स्वार्थ रहित होता है। इसको किसी भी प्रकार नापा नहीं जा सकता।

120. Mother's love is the deepest. Is selfless. It cannot be measured in any way.

121. जिस व्यक्ति में सनक नहीं होती ,वह कभी भी महान नहीं बन सकता। परन्तु सभी पागल व्यक्ति महान नहीं बन जाते। क्योंकि सभी पागल व्यक्ति प्रतिभाशाली नहीं होते। आखिर क्यों ? कारण यह है की केवल पागलपन ही काफी नहीं है। इसके अतिरिक्त कुछ और भी आवश्यक है।

121. A person who does not have passion can never become great. But not all crazy people become great. Because not all crazy people are geniuses. But why ? The reason is that madness alone is not enough. Apart from this, something else is also necessary.

122. भावना के बिना चिंतन असंभव है। यदि हमारे पास केवल भावना की पूंजी है तो चिंतन कभी भी फलदायक नहीं हो सकता। बहुत सारे लोग आवश्यकता से अधिक भावुक होते हैं। परन्तु वह कुछ सोचना नहीं चाहते।

122. Thinking is impossible without feeling. Thinking can never be fruitful if we have only the capital of emotion. Many people are more emotional than necessary. But he doesn't want to think anything.

123. मेरी सारी की सारी भावनाएं मृतप्राय हो चुकी हैं और एक भयानक कठोरता मुझे कसती जा रही है।

123. All my senses are dead and a terrible stiffness is tightening me.

124. हमें अधीर नहीं होना चहिये। न ही यह आशा करनी चाहिए की जिस प्रश्न का उत्तर खोजने में न जाने कितने ही लोगों ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया ,उसका उत्तर हमें एक-दो दिन में प्राप्त हो जाएगा।

124. We should not be impatient. Nor should it be expected that we will get the answer in a day or two to the question to which many people have dedicated their whole lives in finding the answer.

125. एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा निष्ठा कर्तव्य और बलिदान। जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है. अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो।

125. As a soldier you must always cherish and live by the three ideals Loyalty, Duty and Sacrifice. The soldier who is always loyal to his country, who is always ready to sacrifice his life, is invincible. If you also want to become invincible, then incorporate these three ideals in your heart.

126. याद रखें अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।

126. Remember to tolerate injustice and compromise with wrong is the biggest crime.

127. एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है।

127. A true soldier needs both military and spiritual training.

128. स्वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्य है ,यदि तुम्हारे पास लोह शिराएं हैं और कुशाग्र बुद्धि है ,तो तुम सारे विश्व को अपने चरणों में झुक सकते हो।

128. This statement of Swami Vivekananda is absolutely true, if you have iron veins and sharp mind, you can make the whole world bow at your feet.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
CLOSE ADS
CLOSE ADS