Best 100 Swami Vivekanand Quotes in English and Hindi

Best 100 Swami Vivekanand Quotes in English and Hindi | स्वामी विवेकानन्द एक वेदान्त दर्शन के शिक्षक तथा हिन्दू धर्म के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली आध्यात्मिक नेताओं में से एक थे। इस पोस्ट में हमलोग स्वामी विवेकानन्द के महत्वपूर्ण विचारों को जानने वाले हैं

1. जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगों से कहो–उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस ओर ध्यान मत दो। दुर्बलता को कभी प्रश्रय मत दो। सत्य की ज्योति ‘बुद्धिमान’ मनुष्यों के लिए यदि अत्यधिक मात्रा में प्रखर प्रतीत होती है, और उन्हें बहा ले जाती है, तो ले जाने दो–वे जितना शीघ्र बह जाएँ उतना अच्छा ही है।

1. Tell people what is true, boldly and fearlessly – don't pay attention to whether it hurts someone or not. Never give shelter to weakness. If the light of truth seems too intense for 'intelligent' men, and carries them away, then let them be carried away - the sooner they get carried away, the better.

2. तुम अपनी अंत:स्थ आत्मा को छोड़ किसी और के सामने सिर मत झुकाओ। जब तक तुम यह अनुभव नहीं करते कि तुम स्वयं देवों के देव हो, तब तक तुम मुक्त नहीं हो सकते।

2. Don't bow down to anyone except your inner soul. Unless you realize that you are the God of Gods, you cannot be free.

3. ईश्वर ही ईश्वर की उपलब्थि कर सकता है। सभी जीवंत ईश्वर हैं–इस भाव से सब को देखो। मनुष्य का अध्ययन करो, मनुष्य ही जीवन्त काव्य है। जगत में जितने ईसा या बुद्ध हुए हैं, सभी हमारी ज्योति से ज्योतिष्मान हैं। इस ज्योति को छोड़ देने पर ये सब हमारे लिए और अधिक जीवित नहीं रह सकेंगे, मर जाएंगे। तुम अपनी आत्मा के ऊपर स्थिर रहो।

3. Only God can achieve God. Everyone is a living God – look at everyone with this feeling. Study man, man is the living poetry. All the Christs or Buddhas who have been in the world are astrologers from our light. Leaving this light, all these will not be able to live for us any more, they will die. Be firm on your soul.

4. ज्ञान स्वयमेव वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।

4. Knowledge itself is present, man only invents it.

5. मानव-देह ही सर्वश्रेष्ठ देह है, एवं मनुष्य ही सर्वोच्च प्राणी है, क्योंकि इस मानव-देह तथा इस जन्म में ही हम इस सापेक्षिक जगत् से संपूर्णतय बाहर हो सकते हैं–निश्चय ही मुक्ति की अवस्था प्राप्त कर सकते हैं, और यह मुक्ति ही हमारा चरम लक्ष्य है।

5. The human body is the best body, and the human being is the highest being, because in this human body and in this birth only we can be completely out of this relative world – we can definitely attain the state of liberation, and this liberation is is our ultimate goal.

6. जो मनुष्य इसी जन्म में मुक्ति प्राप्त करना चाहता है, उसे एक ही जन्म में हजारों वर्ष का काम करना पड़ेगा। वह जिस युग में जन्मा है, उससे उसे बहुत आगे जाना पड़ेगा, किन्तु साधारण लोग किसी तरह रेंगते-रेंगते ही आगे बढ़ सकते हैं।

6. The man who wants to attain liberation in this birth, he will have to work for thousands of years in a single birth. He has to go much further than the era in which he is born, but ordinary people can somehow move forward by crawling.

7. जो महापुरुष प्रचार-कार्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं, वे उन महापुरुषों की तुलना में अपेक्षाकृत अपूर्ण हैं, जो मौन रहकर पवित्र जीवनयापन करते हैं और श्रेष्ठ विचारों का चिन्तन करते हुए जगत् की सहायता करते हैं। इन सभी महापुरुषों में एक के बाद दूसरे का आविर्भाव होता है–अंत में उनकी शक्ति का चरम फलस्वरूप ऐसा कोई शक्तिसम्पन्न पुरुष आविर्भूत होता है, जो जगत् को शिक्षा प्रदान करता है।

7. The great men who dedicate their lives to the work of propaganda are relatively incomplete in comparison to those great men who lead a holy life in silence and help the world by contemplating noble thoughts. All these great men appear one after the other - in the end, as a result of the peak of their power, such a powerful man emerges, who imparts education to the world.

8. आध्यात्मिक दृष्टि से विकसित हो चुकने पर धर्मसंघ में बना रहना अवांछनीय है। उससे बाहर निकलकर स्वाधीनता की मुक्त वायु में जीवन व्यतीत करो।

8. It is undesirable to remain in a religious order after having developed spiritually. Get out of it and live life in the free air of freedom.

9. मुक्ति-लाभ के अतिरिक्त और कौन सी उच्चावस्था का लाभ किया जा सकता है? देवदूत कभी कोई बुरे कार्य नहीं करते, इसलिए उन्हें कभी दंड भी प्राप्त नहीं होता, अतएव वे मुक्त भी नहीं हो सकते। सांसारिक धक्का ही हमें जगा देता है, वही इस जगत्स्वप्न को भंग करने में सहायता पहुँचाता है। इस प्रकार के लगातार आघात ही इस संसार से छुटकारा पाने की अर्थात् मुक्ति-लाभ करने की हमारी आकांक्षा को जाग्रत करते हैं।

9. Apart from the benefit of liberation, which other higher state can be benefited? Angels never do any bad deeds, so they never get punished, so they cannot be free. Worldly push only wakes us up, it helps to dissolve this worldly dream. Such continuous traumas only awaken our desire to get rid of this world, that is, to gain liberation.

10. हमारी नैतिक प्रकृति जितनी उन्नत होती है, उतना ही उच्च हमारा प्रत्यक्ष अनुभव होता है, और उतनी ही हमारी इच्छा शक्ति अधिक बलवती होती है।

10. The higher our moral nature, the higher our direct experience, and the stronger our will.

11. मन का विकास करो और उसका संयम करो, उसके बाद जहाँ इच्छा हो, वहाँ इसका प्रयोग करो–उससे अति शीघ्र फल प्राप्ति होगी। यह है यथार्थ आत्मोन्नति का उपाय। एकाग्रता सीखो, और जिस ओर इच्छा हो, उसका प्रयोग करो। ऐसा करने पर तुम्हें कुछ खोना नहीं पड़ेगा। जो समस्त को प्राप्त करता है, वह अंश को भी प्राप्त कर सकता है।

11. Develop the mind and control it, then use it wherever you want - it will give very quick results. This is the true method of self-promotion. Learn concentration, and use it wherever you want. You will have nothing to lose by doing this. One who attains the whole can attain the part also.

12. पहले स्वयं संपूर्ण मुक्तावस्था प्राप्त कर लो, उसके बाद इच्छा करने पर फिर अपने को सीमाबद्ध कर सकते हो। प्रत्येक कार्य में अपनी समस्त शक्ति का प्रयोग करो।

12. First attain complete freedom yourself, after that you can limit yourself if you wish. Use all your strength in every work.

13. सभी मरेंगे- साधु या असाधु, धनी या दरिद्र- सभी मरेंगे। चिर काल तक किसी का शरीर नहीं रहेगा। अतएव उठो, जागो और संपूर्ण रूप से निष्कपट हो जाओ। भारत में घोर कपट समा गया है। चाहिए चरित्र, चाहिए इस तरह की दृढ़ता और चरित्र का बल, जिससे मनुष्य आजीवन दृढ़व्रत बन सके।

13. Everyone will die - saint or ungodly, rich or poor - all will die. Nobody's body will last forever. So get up, wake up and be completely honest. There is a lot of hypocrisy in India. What is needed is character, what is needed is such determination and strength of character that a person can become a lifelong believer.

14. संन्यास का अर्थ है, मृत्यु के प्रति प्रेम। सांसारिक लोग जीवन से प्रेम करते हैं, परन्तु संन्यासी के लिए प्रेम करने को मृत्यु है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आत्महत्या कर लें। आत्महत्या करने वालों को तो कभी मृत्यु प्यारी नहीं होती है। संन्यासी का धर्म है समस्त संसार के हित के लिए निरंतर आत्मत्याग करते हुए धीरे-धीरे मृत्यु को प्राप्त हो जाना।

14. The meaning of salvation is love for death. Worldly people love life, but for a sannyasin there is death to love. But this does not mean that we should commit suicide. Those who commit suicide never love death. The dharma of a sannyasin is to gradually attain death by continuous self-sacrifice for the benefit of the whole world.

15. हे सखे, तुम क्योँ रो रहे हो? सब शक्ति तो तुम्हीं में हैं। हे भगवन्, अपना ऐश्वर्यमय स्वरूप को विकसित करो। ये तीनों लोक तुम्हारे पैरों के नीचे हैं। जड की कोई शक्ति नहीं प्रबल शक्ति आत्मा की हैं। हे विद्वन! डरो मत्; तुम्हारा नाश नहीं हैं, संसार-सागर से पार उतरने का उपाय हैं। जिस पथ के अवलम्बन से यती लोग संसार-सागर के पार उतरे हैं, वही श्रेष्ठ पथ मै तुम्हे दिखाता हूँ!

15. Hey friend, why are you crying? All the power is in you. Oh God, develop your glorious form. These three worlds are under your feet. There is no power of the root, the strong power is of the soul. O scholar! do not be afraid; You are not doomed, there is a way to cross the world-ocean. I will show you the best path by following which so many people have crossed the world-ocean!

16. बडे-बडे दिग्गज बह जायेंगे। छोटे-मोटे की तो बात ही क्या है! तुम लोग कमर कसकर कार्य में जुट जाओ, हुंकार मात्र से हम दुनिया को पलट देंगे। अभी तो केवल मात्र प्रारम्भ ही है। किसी के साथ विवाद न कर हिल-मिलकर अग्रसर हो - यह दुनिया भयानक है, किसी पर विश्वास नहीं है। डरने का कोई कारण नहीं है, माँ मेरे साथ हैं - इस बार ऐसे कार्य होंगे कि तुम चकित हो जाओगे। भय किस बात का? किसका भय? वज्र जैसा हृदय बनाकर कार्य में जुट जाओ।

16. Big giants will be swept away. What is the point of small and big! You guys get busy with work, we will turn the world upside down with just a roar. Now is just the beginning. Don't argue with anyone, move forward together - this world is terrible, don't trust anyone. There is no reason to fear, Mother is with me - this time things will happen that will surprise you. Fear of what? Fear of whom? Get involved in work with a heart like a thunderbolt.

17. तुमने बहुत बहादुरी की है। शाबाश! हिचकने वाले पीछे रह जायेंगे और तुम कुद कर सबके आगे पहुँच जाओगे। जो अपना उद्धार में लगे हुए हैं, वे न तो अपना उद्धार ही कर सकेंगे और न दूसरों का। ऐसा शोर - गुल मचाओ की उसकी आवाज़ दुनिया के कोने कोने में फैल जाय। कुछ लोग ऐसे हैं, जो कि दूसरों की त्रुटियों को देखने के लिए तैयार बैठे हैं, किन्तु कार्य करने के समय उनका पता नही चलता है। जुट जाओ, अपनी शक्ति के अनुसार आगे बढो।इसके बाद मैं भारत पहुँच कर सारे देश में उत्तेजना फूँक दूंगा। डर किस बात का है? नहीं है, नहीं है, कहने से साँप का विष भी नहीं रहता है। नहीं नहीं कहने से तो 'नहीं' हो जाना पडेगा। खूब शाबाश! छान डालो, सारी दूनिया को छान डालो! अफसोस इस बात का है कि यदि मुझ जैसे दो - चार व्यक्ति भी तुम्हारे साथी होते

17. You have done a lot of bravery. Well done! Those who hesitate will be left behind and you will jump and reach ahead of everyone. Those who are engaged in their own upliftment, they will neither be able to uplift themselves nor others. Make such noise that its sound spreads in every corner of the world. There are some people who are ready to see the faults of others, but they do not come to know at the time of doing work. Get united, move forward according to your power. After this I will reach India and stir up excitement in the whole country. Why to be afraid? It is not, it is not, even the poison of the snake does not remain by saying. If you say no, you will have to become 'no'. Well done! Filter it, filter the whole world! It is a matter of regret that if two or four people like me were also your companions

18. तमाम संसार हिल उठता। क्या करूँ धीरे-धीरे अग्रसर होना पड रहा है। तूफ़ान मचा दो तूफ़ान!

18. The whole world would shake. What should I do, I have to move forward slowly. Create a storm, create a storm!

19. किसी बात से तुम उत्साहहीन न होओ; जब तक ईश्वर की कृपा हमारे ऊपर है, कौन इस पृथ्वी पर हमारी उपेक्षा कर सकता है? यदि तुम अपनी अन्तिम साँस भी ले रहे हो तो भी न डरना। सिंह की शूरता और पुष्प की कोमलता के साथ काम करते रहो।

19. Don't be discouraged by anything; As long as God's grace is upon us, who can ignore us on this earth? Do not be afraid even if you are taking your last breath. Keep working with the bravery of a lion and the tenderness of a flower.

20. मुक्ति-लाभ के अतिरिक्त और कौन सी उच्चावस्था का लाभ किया जा सकता है? देवदूत कभी कोई बुरे कार्य नहीं करते, इसलिए उन्हें कभी दंड भी प्राप्त नहीं होता, अतएव वे मुक्त भी नहीं हो सकते। सांसारिक धक्का ही हमें जगा देता है, वही इस जगत्स्वप्न को भंग करने में सहायता पहुँचाता है। इस प्रकार के लगातार आघात ही इस संसार से छुटकारा पाने की अर्थात् मुक्ति-लाभ करने की हमारी आकांक्षा को जाग्रत करते हैं।

20. Apart from the benefit of liberation, which other higher state can be benefited? Angels never do any bad deeds, so they never get punished, so they cannot be free. Worldly push only wakes us up, it helps to dissolve this worldly dream. Such continuous traumas only awaken our desire to get rid of this world, that is, to gain liberation.

21. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्मी तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहान्त आज हो या एक युग मे, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो।

21. Whether people praise you or criticize you, whether Goddess Lakshmi is kind to you or not, whether you die today or in another age, you should never stray from the path of justice.

22. श्रेयांसि बहुविघ्नानि अच्छे कर्मों में कितने ही विघ्न आते हैं। - प्रलय मचाना ही होगा, इससे कम में किसी तरह नहीं चल सकता। कुछ परवाह नहीं। दुनीया भर में प्रलय मच जायेगा, वाह! गुरु की फतह! अरे भाई श्रेयांसि बहुविघ्नानि, उन्ही विघ्नों की रेल पेल में आदमी तैयार होता है। मिशनरी फिशनरी का काम थोडे ही है जो यह धक्का सम्हाले!।।।। बडे-बडे बह गये, अब गडरिये का काम है जो थाह ले? यह सब नहीं चलने का भैया, कोई चिन्ता न करना। सभी कामों में एक दल शत्रुता ठानता है; अपना काम करते जाओ किसी की बात का जवाब देने से क्या काम? सत्यमेव जयते नानृतं, सत्येनैव पन्था विततो देवयानः (सत्य की ही विजय होती है, मिथ्या की नहीं; सत्य के ही बल से देवयानमार्ग की गति मिलती है।)।।। धीरे-धीरे सब होगा।

22. Shreyansi Bahuvighnani Good deeds face so many obstacles. - Holocaust will have to be created, it cannot be done in any way less than this. Not bothered There will be holocaust all over the world, wow! Guru's victory! Hey brother Shreyansi Bahuvighnani, a man gets ready in the train of those obstacles. The work of missionary fisheries is few who can handle this push. The big ones have been washed away, now it is the job of the shepherd to fathom? All this is not going to work brother, don't worry. In all works one party sets up enmity; Go on doing your work, what is the use of answering someone's words? Satyamev jayate nanritan, satyenaiv pantha vitato devayanah (Truth alone triumphs, not falsehood; the path of the divine is attained by the force of truth alone.). Everything will happen gradually.

23. वीरता से आगे बढो। एक दिन या एक साल में सिध्दि की आशा न रखो। उच्चतम आदर्श पर दृढ रहो। स्थिर रहो। स्वार्थपरता और ईर्ष्या से बचो। आज्ञा-पालन करो। सत्य, मनुष्य - जाति और अपने देश के पक्ष पर सदा के लिए अटल रहो, और तुम संसार को हिला दोगे। याद रखो - व्यक्ति और उसका जीवन ही शक्ति का स्रोत है, इसके सिवाय अन्य कुछ भी नहीं।

23. Go ahead bravely. Don't expect success in a day or a year. Stick to the highest ideal. stay still. Avoid selfishness and jealousy. Obey Stand firm forever on the side of truth, mankind and your country, and you will shake the world. Remember - the person and his life is the source of power, nothing else.

24. इस तरह का दिन क्या कभी होगा कि परोपकार के लिए जान जायेगी? दुनिया बच्चों का खिलवाड नहीं है -- बडे आदमी वे हैं जो अपने हृदय-रुधिर से दूसरों का रास्ता तैयार करते हैं- यही सदा से होता आया है -- एक आदमी अपना शरीर-पात करके सेतु निर्माण करता है, और हज़ारों आदमी उसके ऊपर से नदी पार करते हैं। एवमस्तु एवमस्तु, शिवोsहम् शिवोsहम् (ऐसा ही हो, ऐसा ही हो- मैं ही शिव हूँ, मैं ही शिव हूँ। )

24. Will there ever be a day like this that one will die for charity? The world is not a child's play -- Great men are those who pave the way for others with their heart and blood -- This has always been the case -- One man builds a bridge by throwing his body, and thousands of men stand on it Let's cross the river from evamastu evamastu, shivosham shivosham (So be it, so be it - I am Shiva, I am Shiva.)

25. मैं चाहता हूँ कि मेरे सब बच्चे, मैं जितना उन्नत बन सकता था, उससे सौगुना उन्न्त बनें। तुम लोगों में से प्रत्येक को महान शक्तिशाली बनना होगा- मैं कहता हूँ, अवश्य बनना होगा। आज्ञा-पालन, ध्येय के प्रति अनुराग तथा ध्येय को कार्यरूप में परिणत करने के लिए सदा प्रस्तुत रहना -- इन तीनों के रहने पर कोई भी तुम्हे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकता।

25. I want all my children to be one hundred times as advanced as I could be. Each one of you must become a great power - I say, must be. Obedience, attachment to the goal and always being present to convert the goal into action -- when these three are there, no one can distract you from your path.

26. मन और मुँह को एक करके भावों को जीवन में कार्यान्वित करना होगा। इसीको श्री रामकृष्ण कहा करते थे, "भाव के घर में किसी प्रकार की चोरी न होने पाये।" सब विषओं में व्यवहारिक बनना होगा। लोगों या समाज की बातों पर ध्यान न देकर वे एकाग्र मन से अपना कार्य करते रहेंगे क्या तुने नहीं सुना, कबीरदास के दोहे में है- "हाथी चले बाजार में, कुत्ता भोंके हजार साधुन को दुर्भाव नहिं, जो निन्दे संसार" ऐसे ही चलना है। दुनिया के लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना होगा। उनकी भली बुरी बातों को सुनने से जीवन भर कोई किसी प्रकार का महत् कार्य नहीं कर सकता।

26. The feelings have to be implemented in life by uniting the mind and mouth. This is what Sri Ramakrishna used to say, "Let there be no theft in the house of feelings." One has to be practical in all matters. Not paying attention to the people or the society, they will continue to do their work with a concentrated mind, haven't you heard, it is in Kabirdas's couplet - "Elephants walk in the market, dog barking, thousand sadhus don't have any ill will, those who criticize the world" have to walk like this. . Do not pay attention to the words of the people of the world. No one can do any kind of important work throughout life by listening to their good and bad words.

27. अन्त में प्रेम की ही विजय होती है। हैरान होने से काम नहीं चलेगा- ठहरो- धैर्य धारण करने पर सफलता अवश्यम्भावी है- तुमसे कहता हूँ देखना- कोई बाहरी अनुष्ठानपध्दति आवश्यक न हो- बहुत्व में एकत्व सार्वजनिन भाव में किसी तरह की बाधा न हो। यदि आवश्यक हो तो "सार्वजनीनता" के भाव की रक्षा के लिए सब कुछ छोड़ना होगा। मैं मरूँ चाहे बचूँ, देश जाऊँ या न जाऊँ, तुम लोग अच्छी तरह याद रखना कि, सार्वजनीनता- हम लोग केवल इसी भाव का प्रचार नहीं करते कि, "दुसरों के धर्म का द्वेष न करना"; नहीं, हम सब लोग सब धर्मों को सत्य समझते हैं और उनका ग्रहण भी पूर्ण रूप से करते हैं हम इसका प्रचार भी करते हैं और इसे कार्य में परिणत कर दिखाते हैं सावधान रहना, दूसरे के अत्यन्त छोटे अधिकार में भी हस्तक्षेप न करना - इसी भँवर में बडे-बडे जहाज डूब जाते हैं पुरी भक्ति, परन्तु कट्टरता छोडकर, दिखानी होगी, याद रखना उन्की कृपा से सब ठीक हो जायेगा।

27. In the end only love wins. Being surprised will not work - wait - success is inevitable if you have patience - I tell you to see - no external rituals are necessary - unity in abundance should not be any kind of obstacle in the universal feeling. Everything has to be given up, if necessary, to protect the sense of "publicity". Whether I die or survive, whether I go to the country or not, you guys should remember very well that universalism - we do not propagate only this feeling, "Don't hate other's religion"; No, we all consider all religions to be true and accept them completely, we also propagate it and show it by turning it into action. Big ships sink in complete devotion, but leaving bigotry, it has to be shown, remember everything will be fine by his grace.

28. जिस तरह हो, इसके लिए हमें चाहे जितना कष्ट उठाना पडे- चाहे कितना ही त्याग करना पडे यह भाव (भयानक ईर्ष्या) हमारे भीतर न घुसने पाये- हम दस ही क्यों न हों- दो क्यों न रहें- परवाह नहीं परन्तु जितने हों सम्पूर्ण शुध्दचरित्र हों।

28. The way it is, no matter how much suffering we have to suffer - no matter how much sacrifice we have to make - this emotion (terrible envy) should not enter us - even if we are ten - even if we remain two - it doesn't matter, but as many as have perfect character Be

29. नीतिपरायण तथा साहसी बनो, अन्त: करण पूर्णतया शुद्ध रहना चाहिए। पूर्ण नीतिपरायण तथा साहसी बनो -- प्रणों के लिए भी कभी न डरो। कायर लोग ही पापाचरण करते हैं, वीर पुरूष कभी भी पापानुष्ठान नहीं करते -- यहाँ तक कि कभी वे मन में भी पाप का विचार नहीं लाते। प्राणिमात्र से प्रेम करने का प्रयास करो। बच्चो, तुम्हारे लिए नीतिपरायणता तथा साहस को छोडकर और कोई दूसरा धर्म नहीं। इसके सिवाय और कोई धार्मिक मत-मतान्तर तुम्हारे लिए नहीं है। कायरता, पाप्, असदाचरण तथा दुर्बलता तुममें एकदम नहीं रहनी चाहिए, बाक़ी आवश्यकीय वस्तुएँ अपने आप आकर उपस्थित होंगी।

29. Be ethical and courageous, the conscience should be completely pure. Be completely ethical and courageous -- never be afraid even for vows. Only cowards commit sinful acts, brave men never perform sinful rituals -- even they never bring the thought of sin to their mind. Try to love every living being. Children, there is no other religion for you except righteousness and courage. Apart from this, no other religious opinion is for you. Cowardice, sin, misconduct and weakness should not remain in you at all, the rest of the necessary things will come and be present on their own.

30. शक्तिमान, उठो तथा सामर्थ्यशाली बनो। कर्म, निरन्तर कर्म; संघर्ष , निरन्तर संघर्ष! अलमिति। पवित्र और निःस्वार्थी बनने की कोशिश करो -- सारा धर्म इसी में है।

30. Mighty, arise and be mighty. Karma, continuous action; Struggle, continuous struggle! Almiti. Try to be pure and unselfish -- all religion is in this.

31. क्या संस्कृत पढ रहे हो? कितनी प्रगति होई है? आशा है कि प्रथम भाग तो अवश्य ही समाप्त कर चुके होंगे। विशेष परिश्रम के साथ संस्कृत सीखो।

31. Are you studying Sanskrit? How much progress has been made? Hope you must have finished the first part. Learn Sanskrit with special diligence.

32. शत्रु को पराजित करने के लिए ढाल तथा तलवार की आवश्यकता होती है। इसलिए अंग्रेज़ी और संस्कृत का अध्ययन मन लगाकर करो।

32. Shield and sword are required to defeat the enemy. That's why study English and Sanskrit diligently.

33. बच्चों, धर्म का रहस्य आचरण से जाना जा सकता है, व्यर्थ के मतवादों से नहीं। सच्चा बनना तथा सच्चा बर्ताव करना, इसमें ही समग्र धर्म निहित है। जो केवल प्रभु-प्रभु की रट लगाता है, वह नहीं, किन्तु जो उस परम पिता के इच्छानुसार कार्य करता है वही धार्मिक है। यदि कभी कभी तुमको संसार का थोड़ा-बहुत धक्का भी खाना पडे, तो उससे विचलित न होना, मुहूर्त भर में वह दूर हो जायगा तथा सारी स्थिति पुनः ठीक हो जायगी।

33. Children, the secret of religion can be known by conduct, not by meaningless dogmas. To be truthful and to behave truthfully, in this lies the entire religion. He is not the one who merely chants the name of God, but the one who acts according to the will of that Supreme Father, he is religious. If sometimes you have to face a little shock of the world, then do not get distracted by it, it will go away within a moment and the whole situation will be fine again.

34. बालकों, दृढ बने रहो, मेरी सन्तानों में से कोई भी कायर न बने। तुम लोगों में जो सबसे अधिक साहसी है - सदा उसीका साथ करो। बिना विघ्न - बाधाओं के क्या कभी कोई महान कार्य हो सकता है? समय, धैर्य तथा अदम्य इच्छा-शक्ति से ही कार्य हुआ करता है। मैं तुम लोगों को ऐसी बहुत सी बातें बतलाता, जिससे तुम्हारे हृदय उछल पडते, किन्तु मैं ऐसा नहीं करूँगा। मैं तो लोहे के सदृश दृढ इच्छा-शक्ति सम्पन्न हृदय चाहता हूँ, जो कभी कम्पित न हो। दृढता के साथ लगे रहो, प्रभु तुम्हें आशीर्वाद दे। सदा शुभकामनाओं के साथ तुम्हारा विवेकानन्द।

34. Boys, be strong, none of my children should be cowards. Always be with the one who is most courageous among you. Can any great work ever be done without obstacles? Work is done only by time, patience and indomitable will-power. I would tell you many things that would make your hearts jump, but I will not do that. I want a heart full of strong will like iron, which never trembles. Persevere in, may the Lord bless you. Yours Vivekananda with best wishes always.

35. बच्चों, जब तक तुम लोगों को भगवान तथा गुरू में, भक्ति तथा सत्य में विश्वास रहेगा, तब तक कोई भी तुम्हें नुक़सान नहीं पहुँचा सकता। किन्तु इनमें से एक के भी नष्ट हो जाने पर परिणाम विपत्तिजनक है।

35. Children, as long as you have faith in God and Guru, devotion and truth, no one can harm you. But if even one of these is destroyed, the result is disastrous.

36. जब तक जीना, तब तक सीखना' -- अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

36. Learn while you live' -- Experience is the best teacher in the world.

37. जीस प्रकार स्वर्ग में, उसी प्रकार इस नश्वर जगत में भी तुम्हारी इच्छा पूर्ण हो, क्योंकि अनन्त काल के लिए जगत में तुम्हारी ही महिमा घोषित हो रही है एवं सब कुछ तुम्हारा ही राज्य है।

37. May your wish be fulfilled in this mortal world as in heaven, for it is your glory that is being proclaimed in the world for all eternity and everything is your kingdom.

38. पवित्रता, दृढता तथा उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूँ।

38. Purity, perseverance and enterprise - I want these three qualities together.

39. भाग्य बहादुर और कर्मठ व्यक्ति का ही साथ देता है। पीछे मुडकर मत देखो आगे, अपार शक्ति, अपरिमित उत्साह, अमित साहस और निस्सीम धैर्य की आवश्यकता है- और तभी महत कार्य निष्पन्न किये जा सकते हैं। हमें पूरे विश्व को उद्दीप्त करना है।

39. Luck favors only the brave and hardworking person. Don't look back, look ahead, immense strength, infinite enthusiasm, immense courage and infinite patience are needed - and only then can great things be accomplished. We have to excite the whole world.

40. पवित्रता, धैर्य तथा प्रयत्न के द्वारा सारी बाधाएँ दूर हो जाती हैं। इसमें कोई सन्देह नहीं कि महान कार्य सभी धीरे धीरे होते हैं।

40. All obstacles are removed by purity, patience and effort. There is no doubt that all great things are done slowly.

41. साहसी होकर काम करो। धीरज और स्थिरता से काम करना -- यही एक मार्ग है। आगे बढो और याद रखो धीरज, साहस, पवित्रता और अनवरत कर्म। जब तक तुम पवित्र होकर अपने उद्देश्य पर डटे रहोगे, तब तक तुम कभी निष्फल नहीं होओगे -- माँ तुम्हें कभी न छोडेगी और पूर्ण आशीर्वाद के तुम पात्र हो जाओगे।

41. Act courageously. Working patiently and steadily -- that's the only way. Go ahead and remember patience, courage, purity and relentless work. As long as you stay pure in your purpose, you will never fail -- Mother will never leave you and you will be full of blessings.

42. बच्चों, जब तक तुम लोगों को भगवान तथा गुरू में, भक्ति तथा सत्य में विश्वास रहेगा, तब तक कोई भी तुम्हें नुक़सान नहीं पहुँचा सकता। किन्तु इनमें से एक के भी नष्ट हो जाने पर परिणाम विपत्तिजनक है।

42. Children, as long as you have faith in God and Guru, devotion and truth, no one can harm you. But if even one of these is destroyed, the result is disastrous.

43. महाशक्ति का तुम में संचार होगा -- कदापि भयभीत मत होना। पवित्र होओ, विश्वासी होओ, और आज्ञापालक होओ।

43. Superpower will be infused in you -- never be afraid. Be holy, be faithful, and be obedient.

44. बिना पाखण्डी और कायर बने सबको प्रसन्न रखो। पवित्रता और शक्ति के साथ अपने आदर्श पर दृढ रहो और फिर तुम्हारे सामने कैसी भी बाधाएँ क्यों न हों, कुछ समय बाद संसार तुमको मानेगा ही।

44. Keep everyone happy without being a hypocrite and a coward. Stick to your ideal with purity and strength, and no matter what obstacles you face, after a while the world will obey you.

45. धीरज रखो और मृत्युपर्यन्त विश्वासपात्र रहो। आपस में न लडो! रुपये - पैसे के व्यवहार में शुद्ध भाव रखो। हम अभी महान कार्य करेंगे। जब तक तुम में ईमानदारी, भक्ति और विश्वास है, तब तक प्रत्येक कार्य में तुम्हे सफलता मिलेगी।

45. Be patient and be faithful till death. Don't fight with each other! Rupee - Keep pure sense in the dealings of money. We will do great things now. As long as you have honesty, devotion and faith, you will get success in everything you do.

46. जो पवित्र तथा साहसी है, वही जगत् में सब कुछ कर सकता है। माया-मोह से प्रभु सदा तुम्हारी रक्षा करें। मैं तुम्हारे साथ काम करने के लिए सदैव प्रस्तुत हूँ एवं हम लोग यदि स्वयं अपने मित्र रहें तो प्रभु भी हमारे लिए सैकडों मित्र भेजेंगे, आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुः।

46. One who is pure and courageous, he can do everything in the world. May the Lord always protect you from Maya-attachment. I am always ready to work with you and if we remain our own friends, then God will also send hundreds of friends for us, Atmaiva Hyatmano Bandhu.

47. ईर्ष्या तथा अंहकार को दूर कर दो -- संगठित होकर दूसरों के लिए कार्य करना सीखो।

47. Get over jealousy and arrogance -- learn to work for others by getting organized.

48. पूर्णतः निःस्वार्थ रहो, स्थिर रहो, और काम करो। एक बात और है। सबके सेवक बनो और दूसरों पर शासन करने का तनिक भी यत्न न करो, क्योंकि इससे ईर्ष्या उत्पन्न होगी और इससे हर चीज़ बर्बाद हो जायेगी। आगे बढो तुमने बहुत अच्छा काम किया है। हम अपने भीतर से ही सहायता लेंगे अन्य सहायता के लिए हम प्रतीक्षा नहीं करते। मेरे बच्चे, आत्मविश्वास रखो, सच्चे और सहनशील बनो।

48. Be completely unselfish, be still, and do the work. There is one more thing. Be the servant of all and don't make the slightest attempt to rule over others, because jealousy will arise and everything will be ruined. Go ahead you have done a great job. We will seek help from within, we do not wait for help from others. My child, be confident, be truthful and tolerant.

49. यदि तुम स्वयं ही नेता के रूप में खडे हो जाओगे, तो तुम्हें सहायता देने के लिए कोई भी आगे न बढ़ेगा। यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले 'अहं' ही नाश कर डालो।

49. If you yourself stand as the leader, no one will step forward to help you. If you want to be successful, first destroy the 'ego'.

50. पक्षपात ही सब अनर्थों का मूल है, यह न भूलना। अर्थात् यदि तुम किसी के प्रति अन्य की अपेक्षा अधिक प्रीति-प्रदर्शन करते हो, तो याद रखो उसी से भविष्य में कलह का बीजारोपण होगा।

50. Do not forget that favoritism is the root of all misfortunes. That is, if you show more affection towards someone than others, then remember that only the seeds of discord will be sown in the future.

51. यदि कोई तुम्हारे समीप अन्य किसी साथी की निन्दा करना चाहे, तो तुम उस ओर बिल्कुल ध्यान न दो। इन बातों को सुनना भी महान् पाप है, उससे भविष्य में विवाद का सूत्रपात होगा।

51. If someone wants to criticize another fellow near you, then you should not pay attention to him at all. It is also a great sin to listen to these things, it will lead to disputes in the future.

52. गम्भीरता के साथ शिशु सरलता को मिलाओ। सबके साथ मेल से रहो। अहंकार के सब भाव छोड़ दो और साम्प्रदायिक विचारों को मन में न लाओ। व्यर्थ विवाद महापाप है।

52. Combine infantile simplicity with seriousness. Be in harmony with everyone. Leave all sense of ego and do not bring communal thoughts in mind. Useless controversy is a great sin.

53. बच्चे, जब तक तुम्हारे हृदय में उत्साह एवं गुरू तथा ईश्वर में विश्वास- ये तीनों वस्तुएँ रहेंगी -- तब तक तुम्हें कोई भी दबा नहीं सकता। मैं दिनोदिन अपने हृदय में शक्ति के विकास का अनुभव कर रहा हूँ। हे साहसी बालकों, कार्य करते रहो।

53. Children, as long as enthusiasm and faith in Guru and God - these three things remain in your heart - till then no one can suppress you. I am experiencing the growth of power in my heart day by day. Hey brave boys, keep working.

54. किसी को उसकी योजनाओं में हतोत्साह नहीं करना चाहिए। आलोचना की प्रवृत्ति का पूर्णतः परित्याग कर दो। जब तक वे सही मार्ग पर अग्रेसर हो रहे हैं; तब तक उनके कार्य में सहायता करो; और जब कभी तुमको उनके कार्य में कोई ग़लती नज़र आये, तो नम्रतापूर्वक ग़लती के प्रति उनको सजग कर दो। एक दूसरे की आलोचना ही सब दोषों की जड है। किसी भी संगठन को विनष्ट करने में इसका बहुत बड़ा हाथ है।

54. No one should be discouraged in his plans. Abandon the tendency of criticism completely. As long as they are progressing on the right path; Till then help them in their work; And whenever you find any mistake in their work, politely make them aware of the mistake. Criticism of each other is the root of all faults. It has a big hand in destroying any organization.

55. किसी बात से तुम उत्साहहीन न होओ; जब तक ईश्वर की कृपा हमारे ऊपर है, कौन इस पृथ्वी पर हमारी उपेक्षा कर सकता है? यदि तुम अपनी अन्तिम साँस भी ले रहे हो तो भी न डरना। सिंह की शूरता और पुष्प की कोमलता के साथ काम करते रहो।

55. Don't be discouraged by anything; As long as God's grace is upon us, who can ignore us on this earth? Do not be afraid even if you are taking your last breath. Keep working with the bravery of a lion and the tenderness of a flower.

56. क्या तुम नहीं अनुभव करते कि दूसरों के ऊपर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं है। बुद्धिमान् व्यक्ति को अपने ही पैरों पर दृढता पूर्वक खडा होकर कार्य करना चहिए। धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।

56. Don't you feel that it is not wise to depend on others. A wise man should work by standing firmly on his own feet. Slowly everything will be fine.

57. बच्चे, जब तक हृदय में उत्साह एवं गुरू तथा ईश्वर में विश्वास - ये तीनों वस्तुएँ रहेंगी - तब तक तुम्हें कोई भी दबा नहीं सकता। मैं दिनोदिन अपने हृदय में शक्ति के विकास का अनुभव कर रहा हूँ। हे साहसी बालकों, कार्य करते रहो।

57. Children, as long as there is enthusiasm in the heart and faith in Guru and God - these three things are there - till then no one can suppress you. I am experiencing the growth of power in my heart day by day. Hey brave boys, keep working.

58. आओ हम नाम, यश और दूसरों पर शासन करने की इच्छा से रहित होकर काम करें। काम, क्रोध एवं लोभ -- इस त्रिविध बन्धन से हम मुक्त हो जायें और फिर सत्य हमारे साथ रहेगा।

58. Let us work without any desire for name, fame and to rule over others. Let us be free from this triple bondage of lust, anger and greed and then truth will be with us.

59. न टालो, न ढूँढों -- भगवान अपनी इच्छानुसार जो कुछ भेहे, उसके लिए प्रतीक्षा करते रहो, यही मेरा मूलमंत्र है।

59. Don't avoid, don't seek -- wait for whatever God sends according to your wish, this is my mantra.

60. शक्ति और विश्वास के साथ लगे रहो। सत्य निष्ठा, पवित्र और निर्मल रहो, तथा आपस में न लडो। हमारी जाति का रोग ईर्ष्या ही है।

60. Carry on with strength and faith. Be faithful, pure and pure, and do not fight among yourselves. Jealousy is the disease of our race.

61. एक ही आदमी मेरा अनुसरण करे, किन्तु उसे मृत्युपर्यन्त सत्य और विश्वासी होना होगा। मैं सफलता और असफलता की चिन्ता नहीं करता। मैं अपने आन्दोलन को पवित्र रखूँगा, भले ही मेरे साथ कोई न हो। कपटी कार्यों से सामना पड़ने पर मेरा धैर्य समाप्त हो जाता है। यही संसार है कि जिन्हें तुम सबसे अधिक प्यार और सहायता करो, वे ही तुम्हें धोखा देंगे।

61. Only one man should follow me, but he must be true and faithful till death. I don't worry about success and failure. I will keep my movement sacred, even if no one is with me. My patience runs out when faced with deceitful actions. This is the world that the ones you love and help the most will betray you.

62. मेरी केवल यह इच्छा है कि प्रतिवर्ष यथेष्ठ संख्या में हमारे नवयुवकों को चीन जापान में आना चाहिए। जापानी लोगों के लिए आज भारतवर्ष उच्च और श्रेष्ठ वस्तुओं का स्वप्नराज्य है। और तुम लोग क्या कर रहे हो? ।।। जीवन भर केवल बेकार बातें किया करते हो, व्यर्थ बकवाद करने वालो, तुम लोग क्या हो? आओ, इन लोगों को देखो और उसके बाद जाकर लज्जा से मुँह छिपा लो। सठियाई बुध्दिवालो, तुम्हारी तो देश से बाहर निकलते ही जाति चली जायगी! अपनी खोपडी में वर्षों के अन्धविश्वास का निरन्तर वृध्दिगत कूडा-कर्कट भरे बैठे, सैकडों वर्षों से केवल आहार की छुआछूत के विवाद में ही अपनी सारी शक्ति नष्ट करनेवाले, युगों के सामाजिक अत्याचार से अपनी सारी मानवता का गला घोटने वाले, भला बताओ तो सही, तुम कौन हो? और तुम इस समय कर ही क्या रहे हो? ।।।किताबें हाथ में लिए तुम केवल समुद्र के किनारे फिर रहे हो। तीस रुपये की मुंशी - गीरी के लिए अथवा बहुत हुआ, तो एक वकील बनने के लिए जी - जान से तडप रहे हो -- यही तो भारतवर्ष के नवयुवकों की सबसे बडी महत्वाकांक्षा है। तिस पर इन विद्यार्थियों के भी झुण्ड के झुण्द बच्चे पैदा हो जाते हैं, जो भूख से तडपते हुए उन्हें घेरकर ' रोटी दो, रोटी दो ' चिल्लाते रहते हैं। क्या समुद्र में इतना पानी भी न रहा कि तुम उसमें विश्वविद्यालय के डिप्लोमा, गाउन और पुस्तकों के समेत डूब मरो ? आओ, मनुष्य बनो! उन पाखण्डी पुरोहितों को, जो सदैव उन्नति के मार्ग में बाधक होते हैं, ठोकरें मारकर निकाल दो, क्योंकि उनका सुधार कभी न होगा, उन्के हृदय कभी विशाल न होंगे। उनकी उत्पत्ति तो सैकडों वर्षों के अन्धविश्वासों और अत्याचारों के फलस्वरूप हुई है। पहले पुरोहिती पाखंड को जड़ - मूल से निकाल फेंको। आओ, मनुष्य बनो। कूपमंडूकता छोडो और बाहर दृष्टि डालो। देखो, अन्य देश किस तरह आगे बढ रहे हैं। क्या तुम्हे मनुष्य से प्रेम है? यदि 'हाँ' तो आओ, हम लोग उच्चता और उन्नति के मार्ग में प्रयत्नशील हों। पीछे मुडकर मत देखो; अत्यन्त निकट और प्रिय सम्बन्धी रोते हों, तो रोने दो, पिछे देखो ही मत। केवल आगे बढते जाओ। भारतमाता कम से कम एक हज़ार युवकों का बलिदान चाहती है -- मस्तिष्क - वाले युवकों का, पशुओं का नहीं। परमात्मा ने तुम्हारी इस निश्चेष्ट सभ्यता को तोडने के लिए ही अंग्रेज़ी राज्य को भारत में भेजा है।।।

62. My only wish is that every year a sufficient number of our youth should come to China and Japan. For Japanese people today, India is a dream state of high and best things. and what are you guys doing? , You only talk nonsense all your life, what are you people who talk nonsense? Come, see these people and then go and hide your face in shame. Stubborn intellectuals, your caste will go away as soon as you leave the country! Those who have wasted all their strength only in the issue of food untouchability for hundreds of years, who have choked their entire humanity with the social tyranny of the ages, if they say well, Who are you? And what are you doing at this very moment? With books in hand, you are just wandering on the seashore. Thirty rupees for Munshi-Giri or if enough, then you are yearning to become a lawyer -- this is the biggest ambition of the youth of India. On this, these students also give birth to a bunch of children, who, while suffering from hunger, surround them and keep shouting 'Give me bread, give me bread'. Is there not enough water left in the ocean to drown you with your university diploma, gown and books? Come on, be a man! Kick out those hypocritical priests, who always stand in the way of progress, because they will never reform, their hearts will never grow. They have originated as a result of hundreds of years of superstitions and atrocities. First root out the priestly hypocrisy. Come on, be a man. Quit whining and look outside. Look how other countries are moving forward. do you love man If 'yes' then come, let us strive in the path of excellence and progress. Do not look back; If very near and dear relatives cry, then let them cry, don't look back. Just keep moving forward. Mother India wants the sacrifice of at least one thousand youths -- youths with brains, not animals. God has sent the English state to India only to break this indecisive civilization of yours.

63. मेरा आदर्श अवश्य ही थोड़े से शब्दों में कहा जा सकता है - मनुष्य जाति को उसके दिव्य स्वरूप का उपदेश देना, तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उसे अभिव्यक्त करने का उपाय बताना।

63. My ideal can certainly be said in a few words - to preach to mankind its divine form, and to show the way to express it in every sphere of life.

64. जब कभी मैं किसी व्यक्ति को उस उपदेशवाणी (श्री रामकृष्ण के वाणी) के बीच पूर्ण रूप से निमग्न पाता हूँ, जो भविष्य में संसार में शान्ति की वर्षा करने वाली है, तो मेरा हृदय आनन्द से उछलने लगता है। ऐसे समय मैं पागल नहीं हो जाता हूँ, यही आश्चर्य की बात है।

64. Whenever I find someone completely engrossed in the midst of that sermon (Sri Ramakrishna's speech) which is going to shower peace in the world in the future, my heart starts jumping with joy. I don't get mad at such times, that's the wonder.

65. बसन्त की तरह लोग का हित करते हुए' - यहि मेरा धर्म है। "मुझे मुक्ति और भक्ति की चाह नहीं। लाखों नरकों में जाना मुझे स्वीकार है, बसन्तवल्लोकहितं चरन्तः- यही मेरा धर्म है।"

65. Doing good to people like spring' - this is my religion. "I do not desire salvation and devotion. I accept going to millions of hells, basantavallokhaitam charantah - this is my religion."

66. हर काम को तीन अवस्थाओं में से गुज़रना होता है - उपहास, विरोध और स्वीकृति। जो मनुष्य अपने समय से आगे विचार करता है, लोग उसे निश्चय ही ग़लत समझते है। इसलिए विरोध और अत्याचार हम सहर्ष स्वीकार करते हैं; परन्तु मुझे दृढ और पवित्र होना चाहिए और भगवान् में अपरिमित विश्वास रखना चाहिए, तब ये सब लुप्त हो जायेंगे।

66. Every action has to pass through three stages – ridicule, opposition and acceptance. The person who thinks ahead of his time, people definitely misunderstand him. That's why we gladly accept opposition and tyranny; But I must be firm and pure and have infinite faith in the Lord, then all these will vanish.

67. यदि कोई भंगी हमारे पास भंगी के रूप में आता है, तो छुतही बीमारी की तरह हम उसके स्पर्श से दूर भागते हैं। परन्तु जब उसके सीर पर एक कटोरा पानी डालकर कोई पादरी प्रार्थना के रूप में कुछ गुनगुना देता है और जब उसे पहनने को एक कोट मिल जाता है-- वह कितना ही फटा-पुराना क्यों न हो-- तब चाहे वह किसी कट्टर से कट्टर हिन्दू के कमरे के भीतर पहुँच जाय, उसके लिए कहीं रोक-टोक नहीं, ऐसा कोई नहीं, जो उससे सप्रेम हाथ मिलाकर बैठने के लिए उसे कुर्सी न दे! इससे अधिक विड्म्बना की बात क्या हो सकता है? आइए, देखिए तो सही, दक्षिण भारत में पादरी लोग क्या गज़ब कर रहें हैं। ये लोग नीच जाति के लोगों को लाखों की संख्या मे ईसाई बना रहे हैं।।।। वहाँ लगभग चौथाई जनसंख्या ईसाई हो गयी है! मैं उन बेचारों को क्यों दोष दूँ? हें भगवान, कब एक मनुष्य दूसरे से भाईचारे का बर्ताव करना सीखेगा।

67. If a bhangi comes to us in the form of a bhangi, we run away from its touch like a contagious disease. But when a priest pours a bowl of water on his head and hums something in the form of a prayer and when he gets a coat to wear--howsoever tattered it may be--even if he is a staunch Hindu If he reaches inside the room, there is no restriction for him, there is no one who does not give him a chair to sit with loving hands! What could be more ironic than this? Come, let's see what wonderful things the priests are doing in South India. These people are making lakhs of low caste people Christians. There almost a quarter of the population has become Christian! Why should I blame those poor people? Oh God, when will one man learn to treat another as brotherhood.

68. प्रायः देखने में आता है कि अच्छे से अच्छे लोगों पर कष्ट और कठिनाइयाँ आ पडती हैं। इसका समाधान न भी हो सके, फिर भी मुझे जीवन में ऐसा अनुभव हुआ है कि जगत में कोई ऐसी वस्तु नहीं, जो मूल रूप में भली न हो। ऊपरी लहरें चाहे जैसी हों, परन्तु वस्तु मात्र के अन्तरकाल में प्रेम एवं कल्याण का अनन्त भण्डार है। जब तक हम उस अन्तराल तक नहीं पहुँचते, तभी तक हमें कष्ट मिलता है। एक बार उस शान्ति-मण्डल में प्रवेश करने पर फिर चाहे आँधी और तूफान के जितने तुमुल झकोरे आयें, वह मकान, जो सदियों की पुरानि चट्टान पर बना है, हिल नहीं सकता।

68. It is often seen that even the best of people face difficulties and hardships. It may not be resolved, yet I have experienced in life that there is no such thing in the world, which is not good in its original form. No matter what the superficial waves are, but there is an infinite store of love and welfare in the interval of mere objects. Till the time we do not reach that gap, then only we get trouble. Once having entered that realm of peace, no matter how many waves of storms and storms come, that house, which is built on the age-old rock, cannot be shaken.

69. यही दुनिया है! यदि तुम किसी का उपकार करो, तो लोग उसे कोई महत्व नहीं देंगे, किन्तु ज्यों ही तुम उस कार्य को वन्द कर दो, वे तुरन्त (ईश्वर न करे) तुम्हें बदमाश प्रमाणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे। मेरे जैसे भावुक व्यक्ति अपने सगे - स्नेहियों द्वरा सदा ठगे जाते हैं।

69. This is the world! If you do someone a favor, people will not give any importance to it, but as soon as you stop that work, they will not hesitate to prove you a scoundrel immediately (God forbid). Emotional people like me are always cheated by our near and dear ones.

70. मेरी केवल यह इच्छा है कि प्रतिवर्ष यथेष्ठ संख्या में हमारे नवयुवकों को चीन जापान में आना चाहिए। जापानी लोगों के लिए आज भारतवर्ष उच्च और श्रेष्ठ वस्तुओं का स्वप्नराज्य है। और तुम लोग क्या कर रहे हो? ।।। जीवन भर केवल बेकार बातें किया करते हो, व्यर्थ बकवाद करने वालो, तुम लोग क्या हो? आओ, इन लोगों को देखो और उसके बाद जाकर लज्जा से मुँह छिपा लो। सठियाई बुध्दिवालो, तुम्हारी तो देश से बाहर निकलते ही जाति चली जायगी! अपनी खोपडी में वर्षों के अन्धविश्वास का निरन्तर वृध्दिगत कूडा-कर्कट भरे बैठे, सैकडों वर्षों से केवल आहार की छुआछूत के विवाद में ही अपनी सारी शक्ति नष्ट करनेवाले, युगों के सामाजिक अत्याचार से अपनी सारी मानवता का गला घोटने वाले, भला बताओ तो सही, तुम कौन हो? और तुम इस समय कर ही क्या रहे हो? ।।।किताबें हाथ में लिए तुम केवल समुद्र के किनारे फिर रहे हो। तीस रुपये की मुंशी - गीरी के लिए अथवा बहुत हुआ, तो एक वकील बनने के लिए जी - जान से तडप रहे हो -- यही तो भारतवर्ष के नवयुवकों की सबसे बडी महत्वाकांक्षा है। तिस पर इन विद्यार्थियों के भी झुण्ड के झुण्द बच्चे पैदा हो जाते हैं, जो भूख से तडपते हुए उन्हें घेरकर ' रोटी दो, रोटी दो ' चिल्लाते रहते हैं। क्या समुद्र में इतना पानी भी न रहा कि तुम उसमें विश्वविद्यालय के डिप्लोमा, गाउन और पुस्तकों के समेत डूब मरो ? आओ, मनुष्य बनो! उन पाखण्डी पुरोहितों को, जो सदैव उन्नति के मार्ग में बाधक होते हैं, ठोकरें मारकर निकाल दो, क्योंकि उनका सुधार कभी न होगा, उन्के हृदय कभी विशाल न होंगे। उनकी उत्पत्ति तो सैकडों वर्षों के अन्धविश्वासों और अत्याचारों के फलस्वरूप हुई है। पहले पुरोहिती पाखंड को जड़ - मूल से निकाल फेंको। आओ, मनुष्य बनो। कूपमंडूकता छोडो और बाहर दृष्टि डालो। देखो, अन्य देश किस तरह आगे बढ रहे हैं। क्या तुम्हे मनुष्य से प्रेम है? यदि 'हाँ' तो आओ, हम लोग उच्चता और उन्नति के मार्ग में प्रयत्नशील हों। पीछे मुडकर मत देखो; अत्यन्त निकट और प्रिय सम्बन्धी रोते हों, तो रोने दो, पिछे देखो ही मत। केवल आगे बढते जाओ। भारतमाता कम से कम एक हज़ार युवकों का बलिदान चाहती है -- मस्तिष्क - वाले युवकों का, पशुओं का नहीं। परमात्मा ने तुम्हारी इस निश्चेष्ट सभ्यता को तोडने के लिए ही अंग्रेज़ी राज्य को भारत में भेजा है।।।

70. My only wish is that every year a sufficient number of our youth should come to China and Japan. For Japanese people today, India is a dream state of high and best things. and what are you guys doing? , You only talk nonsense all your life, what are you people who talk nonsense? Come, see these people and then go and hide your face in shame. Stubborn intellectuals, your caste will go away as soon as you leave the country! Those who have wasted all their strength only in the issue of food untouchability for hundreds of years, who have choked their entire humanity with the social tyranny of the ages, if they say well, Who are you? And what are you doing at this very moment? With books in hand, you are just wandering on the seashore. Thirty rupees for Munshi-Giri or if enough, then you are yearning to become a lawyer -- this is the biggest ambition of the youth of India. On this, these students also give birth to a bunch of children, who, while suffering from hunger, surround them and keep shouting 'Give me bread, give me bread'. Is there not enough water left in the ocean to drown you with your university diploma, gown and books? Come on, be a man! Kick out those hypocritical priests, who always stand in the way of progress, because they will never reform, their hearts will never grow. They have originated as a result of hundreds of years of superstitions and atrocities. First root out the priestly hypocrisy. Come on, be a man. Quit whining and look outside. Look how other countries are moving forward. do you love man If 'yes' then come, let us strive in the path of excellence and progress. Do not look back; If very near and dear relatives cry, then let them cry, don't look back. Just keep moving forward. Mother India wants the sacrifice of at least one thousand youths -- youths with brains, not animals. God has sent the English state to India only to break this indecisive civilization of yours.

71. न संख्या-शक्ति, न धन, न पाण्डित्य, न वाक चातुर्य, कुछ भी नहीं, बल्कि पवित्रता, शुध्द जीवन, एक शब्द में अनुभूति, आत्म-साक्षात्कार को विजय मिलेगी! प्रत्येक देश में सिंह जैसी शक्तिमान दस-बारह आत्माएँ होने दो, जिन्होने अपने बन्धन तोड डाले हैं, जिन्होंने अनन्त का स्पर्श कर लिया है, जिनका चित्र ब्रह्मनु

71. Neither strength of numbers, nor wealth, nor erudition, nor eloquence, nothing but purity, pure living, in a word realization, self-realization will triumph! Let there be ten-twelve souls in every country as strong as lions, who have broken their bonds, who have touched the infinite, whose image is Brahmanu.

72. सन्धान में लीन है, जो न धन की चिन्ता करते हैं, न बल की, न नाम की और ये व्यक्ति ही संसार को हिला डालने के लिए पर्याप्त होंगे।

72. One who is engrossed in meditation, who cares neither for money, nor for power, nor for fame, and these persons alone will be enough to shake the world.

73. यही रहस्य है। योग प्रवर्तक पतंजलि कहते हैं, " जब मनुष्य समस्त अलौकेक दैवी शक्तियों के लोभ का त्याग करता है, तभी उसे धर्म मेघ नामक समाधि प्राप्त होती है। वह प्रमात्मा का दर्शन करता है, वह परमात्मा बन जाता है और दूसरों को तदरूप बनने में सहायता करता है। मुझे इसीका प्रचार करना है। जगत् में अनेक मतवादों का प्रचार हो चुका है। लाखों पुस्तकें हैं, परन्तु हाय! कोई भी किंचित् अंश में प्रत्य्क्ष आचरण नहीं करता।

73. This is the secret. Yoga originator Patanjali says, “When a man gives up the greed of all supernatural divine powers, then only he attains the samadhi called Dharma Megh. This is what I want to propagate. Many dogmas have been propagated in the world. There are lakhs of books, but alas! No one practices directly in even a little bit.

74. एक महान रहस्य का मैंने पता लगा लिया है -- वह यह कि केवल धर्म की बातें करने वालों से मुझे कुछ भय नहीं है। और जो सत्यद्र्ष्ट महात्मा हैं, वे कभी किसी से बैर नहीं करते। वाचालों को वाचाल होने दो! वे इससे अधिक और कुछ नहीं जानते! उन्हे नाम, यश, धन, स्त्री से सन्तोष प्राप्त करने दो। और हम धर्मोपलब्धि, ब्रह्मलाभ एवं ब्रह्म होने के लिए ही दृढ़व्रत होंगे। हम आमरण एवं जन्म-जन्मान्त में सत्य का ही अनुसरण करेंगें। दूसरों के कहने पर हम तनिक भी ध्यान न दें और यदि आजन्म यत्न के बाद एक, देवल एक ही आत्मा संसार के बन्धनों को तोड़कर मुक्त हो सके तो हमने अपना काम कर लिया।

74. I have discovered a great secret -- that I have nothing to fear from those who only talk about religion. And those who are truthful Mahatmas, they never have enmity with anyone. Let the talkers be talkers! They know nothing more than this! Let him get satisfaction from name, fame, money, and woman. And we will be determined to attain Dharma, Brahmalabh and to be Brahma. We will follow truth only in death and birth after birth. We should not pay any heed to what others say and if after a lifetime of effort, only one soul can break free from the shackles of the world, then we have done our work.

75. जो सबका दास होता है, वही उनका सच्चा स्वामी होता है। जिसके प्रेम में ऊँच - नीच का विचार होता है, वह कभी नेता नहीं बन सकता। जिसके प्रेम का कोई अन्त नहीं है, जो ऊँच - नीच सोचने के लिए कभी नहीं रुकता, उसके चरणों में सारा संसार लोट जाता है।

75. The one who is the slave of all, he is their true master. The one who has the idea of ​​high and low in love, can never become a leader. Whose love has no end, who never stops to think high and low, the whole world falls at his feet.

76. वत्स, धीरज रखो, काम तुम्हारी आशा से बहुत ज्यादा बढ जाएगा। हर एक काम में सफलता प्राप्त करने से पहले सैकड़ों कठिनाइयों का सामना करना पडता है। जो उद्यम करते रहेंगे, वे आज या कल सफलता को देखेंगे। परिश्रम करना है वत्स, कठिन परिश्रम्! काम कांचन के इस चक्कर में अपने आप को स्थिर रखना, और अपने आदर्शों पर जमे रहना, जब तक कि आत्मज्ञान और पूर्ण त्याग के साँचे में शिष्य न ढल जाय निश्चय ही कठिन काम है। जो प्रतिक्षा करता है, उसे सब चीज़े मिलती हैं। अनन्त काल तक तुम भाग्यवान बने रहो।

76. Vats, be patient, the work will increase much more than your expectation. Hundreds of difficulties have to be faced before achieving success in every work. Those who persevere will see success sooner or later. Vats have to work hard, hard work! It is certainly a difficult task to keep oneself steady in this whirlwind of lust, and to stick to one's ideals, until the disciple is cast in the mold of self-knowledge and complete renunciation. One who waits gets everything. May you be blessed forever.

77. अकेले रहो, अकेले रहो। जो अकेला रहता है, उसका किसी से विरोध नहीं होता, वह किसीकी शान्ति भंग नहीं करता, न दूसरा कोई उसकी शान्ति भंग करता है।

77. Be alone, be alone The one who lives alone, does not have conflict with anyone, does not disturb anyone's peace, nor does anyone else disturb his peace.

78. मेरी दृढ धारणा है कि तुममें अन्धविश्वास नहीं है। तुममें वह शक्ति विद्यमान है, जो संसार को हिला सकती है, धीरे - धीरे और भी अन्य लोग आयेंगे। 'साहसी' शब्द और उससे अधिक 'साहसी' कर्मों की हमें आवश्यकता है। उठो! उठो! संसार दुःख से जल रहा है। क्या तुम सो सकते हो? हम बार - बार पुकारें, जब तक सोते हुए देवता न जाग उठें, जब तक अन्तर्यामी देव उस पुकार का उत्तर न दें। जीवन में और क्या है? इससे महान कर्म क्या है?

78. I firmly believe that you do not have superstitions. You have that power which can move the world, gradually more people will come. We need 'courageous' words and more than that 'courageous' deeds. get up! get up! The world is burning with sorrow. can you sleep We call again and again, until the sleeping gods wake up, until the inner God answers that call. What else is there in life? What is a greater deed than this?

79. एक समस्या आती है, तब मनुष्य अनुभव करता है की थोड़ी-सी मनुष्य की सेवा करना लाखो जप-ध्यान से कही बढ़ाकर है।

79. When a problem comes, then man feels that serving a little human being is far greater than millions of chanting and meditation.

80. किसी की निंदा ना करें।अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं।अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।

80. Do not condemn anyone. If you can extend a helping hand, then do so. If you cannot, fold your hands, bless your brothers, and let them go their way.

81. उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो।

81. Arise my lions, remove this illusion that you are weak, you are an immortal soul, free spirit, blessed, eternal, you are not the element, nor the body, the element is your servant, you are not the servant of the element .

82. एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो।

82. In a word, it is ideal that you are divine.

83. उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।

83. That person has attained immortality, who is not disturbed by any worldly thing.

84. हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।

84. We are what our thoughts have made us, so be careful what you think. Words are secondary. Thoughts live, they travel far.

85. बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।

85. The outer nature is only a bigger form of the inner nature.

86. एक विचार लो। उस विचार को अपना जीवन बना लो – उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो। अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो। यही सफल होने का तरीका है।

86. Take an idea Make that idea your life – think of it, dream of it, live that idea. Let your brain, your muscles, your nerves, every part of your body be immersed in that thought, and put all other thoughts aside. This is the way to be successful.

87. जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

87. When an idea exclusively occupies the mind, it is transformed into a real physical or mental state.

88. एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.

88. Do one thing at a time, and while doing so put your whole soul into it and forget everything else.

89. कुछ सच्चे, इमानदार और उर्जावान पुरुष और महिलाएं; जितना कोई भीड़ एक सदी में कर सकती है उससे अधिक एक वर्ष में कर सकते हैं.

89. Some genuine, honest and energetic men and women; You can do more in one year than any crowd can do in a century.

90. कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है। ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है।अगर कोई पाप है, तो वो यही है; ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.

90. Never think that anything is impossible for the soul. To think like this is the biggest heresy. If there is any sin, it is this; To say that you are weak or others are weak.

91. जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आये – आप यकीन कर सकते है की आप गलत रस्ते पर सफर कर रहे है।

91. The day you don't come across any problem - you can be sure that you are traveling on the wrong road.

92. मानव-देह ही सर्वश्रेष्ठ देह है, एवं मनुष्य ही सर्वोच्च प्राणी है, क्योंकि इस मानव-देह तथा इस जन्म में ही हम इस सापेक्षिक जगत् से संपूर्णतया बाहर हो सकते हैं–निश्चय ही मुक्ति की अवस्था प्राप्त कर सकते हैं, और यह मुक्ति ही हमारा चरम लक्ष्य है।

92. The human body is the best body, and the human being is the highest being, because in this human body and in this birth only we can be completely out of this relative world – we can certainly attain the state of liberation, and this liberation is is our ultimate goal.

93. कुछ मत पूछो, बदले में कुछ मत मांगो. जो देना है वो दो; वो तुम तक वापस आएगा, पर उसके बारे में अभी मत सोचो।

93. Don't ask for anything, don't ask for anything in return. Give what you have to give; He'll get back to you, but don't think about him now.

94. धन्य हैं वो लोग जिनके शरीर दूसरों की सेवा करने में नष्ट हो जाते हैं।

94. Blessed are those whose bodies are destroyed in the service of others.

95. वेदांत दर्शन भारत के प्राचीन दर्शनों में से सबसे महत्त्वपूर्ण दर्शन है, जिसका विश्वास है कि केवल परमात्मा ही सत्य है। और दृष्टिगोचर विश्व असत्य है तथा व्यक्ति की आत्मा का सर्वोच्य आत्मा अर्थात् परमात्मा में लीन होना ही प्रत्येक मानव का लक्ष्य है। इसे मुक्ति कहा गया और सत्य ज्ञान से ही प्राप्त की जा सकती है।

95. Vedanta philosophy is the most important of the ancient philosophies of India, which believed that only God is true. And the visible world is unreal and the goal of every human being is to merge the individual's soul in the Supreme Soul i.e. the Supreme Soul. This is called liberation and can be achieved only through true knowledge.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
CLOSE ADS
CLOSE ADS