अंतःस्रावी तंत्र

यह नलिका युक्त एवं नलिका विहीन ग्रंथियों का तन्त्र होता है, जिसमें विभिन्न ग्रन्थियों द्वारा स्रावित (Secreted) हार्मोन्स शरीर की क्रियाओं पर नियन्त्रण रखते हैं।

अन्तःस्रावी ग्रन्थियाँ नलिकाविहीन ग्रन्थियाँ होती हैं जिनका अध्ययन जीव विज्ञान की अन्तःस्रावी विज्ञान के अन्तर्गत किया जाता है।

अन्तःस्रावी विज्ञान का जनक वैज्ञानिक एडिसन को माना जाता है।

अन्तःस्रावी ग्रन्थियों से हार्मोन जैसे रासायनिक पदार्थ का निर्माण होता है।