SBI Clerk 2019 Notification in Hindi - 8,653 Vacancies

SBI Clerk 2019 Notification in Hindi

हेलो दोस्तों ! नमस्कार

मै मदन मोहन आप सभी का अपने वेबसाइट " लाउड स्टडी " पे स्वागत करता हूँ 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के 8,653 पदों का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आज इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गए महत्वपूर्ण पॉइंट्स जैसे की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस, महत्वपूर्ण तिथि, परीक्षा का पैटर्न, वेतन और अप्लाई कैसे करे इत्यादि पर चर्चा करेंगे

शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification for SBI CLERK 2019 )


Educational Qualification for SBI CLERK 2019

इस नोटिफिकेशन के अनुसार आपके पास कम से कम किसी भी विषय से उत्तीर्ण स्नातक ( ग्रेजुएशन ) की मार्कशीट होनी चाहिए

अगर आप अभी स्नातक ( ग्रेजुएशन ) कर रहे हो तो ३१ अगस्त २०१९ को या उससे पहले आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट हो जाना चाहिए

आयु सीमा ( Age Limit for SBI CLERK 2019 )


Age Limit for SBI CLERK 2019

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम आपकी आयु 20 साल और अधिक से अधिक २८ साल होनी चाहिए

इस नोटिफिकेशन में साफ़ साफ़ ये दिया गया है की आपका जन्म 2 अप्रैल १९९१ से 1 अप्रैल १९९९ को या इसके बीच में होना चाहिए

एप्लीकेशन शुल्क ( Application Fee for SBI CLERK 2019 )


Application Fee for SBI CLERK 2019

अगर आप SC, ST में आते है तो आपको 125 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा वही अगर आप जनरल या OBC में आते है तो आपको 750 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा

महत्वपूर्ण तिथि ( Important Dates for SBI CLERK 2019 )


Important Dates for SBI CLERK 2019

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान का शुरुवात 12 अप्रैल 2019 से हो चूका है और इसकी अंतिम तारीख है 3 मई 2019

इस नोटिफिकेशन में ये भी दिया गया है की preliminary परीक्षा जून 2019 में होगी और मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2019 को होगी

परीक्षा के पैटर्न ( Examination Pattern for SBI CLERK 2019 )


Examination Pattern for SBI CLERK 2019

preliminary परीक्षा में इंग्लिश language के 30 सवाल पूछे जायेंगे जो की 30 अंक के होंगे और इसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है

वही numerical एबिलिटी के 35 सवाल पूछे जायेंगे जो की 35 अंक के होंगे और इसके लिए भी 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है

वही रीजनिंग एबिलिटी के 35 सवाल पूछे जायेंगे जो की 35 अंक के होंगे और इसके लिए भी 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है

तो इस तरह preliminary परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जायेंगे जो की 100 अंक के होंगे और इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है

अगर बात करे नेगेटिव मार्किंग की तो हर सवाल के गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक या 0.25 अंक आपके कुल प्राप्त अंक से घटा दिया जायेगा


SBI Clerk 2019

वही मुख्य परीक्षा में जनरल या फाइनेंसियल awareness के 50 सवाल पूछे जायेंगे जो की 50 अंक के होंगे और इसके लिए 35 मिनट का समय निर्धारित किया गया है

वही general इंग्लिश के 40 सवाल पूछे जायेंगे जो की 40 अंक के होंगे और इसके लिए भी 35 मिनट का समय निर्धारित किया गया है

इसके साथ ही quantitative aptitude के 50 सवाल पूछे जायेंगे जो की 50 अंक के होंगे और इसके लिए 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है

वही रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर aptitude के 50 सवाल पूछे जायेंगे जो की 60 अंक के होंगे और इसके लिए भी 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है

तो इस तरह मुख्य परीक्षा में कुल 190 सवाल पूछे जायेंगे जो की 200 अंक के होंगे और इसके लिए दो घंटे चालीस मिनट का समय निर्धारित किया गया है

अगर बात करे नेगेटिव मार्किंग की तो हर सवाल के गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक या 0.25 अंक आपके कुल प्राप्त अंक से घटा दिया जायेगा

कुछ ध्यान रखने योग्य तथ्य


Language Criteria for SBI Clerk 2019

इस नोटिफिकेशन में साफ़ साफ़ ये दिया गया है की आप जिस राज्य से एप्लीकेशन भर रहे हो उस राज्य की भाषा का आपको पूर्ण ज्ञान होना चाहिए

उदाहरण के तौर पर अगर आप हिंदी जानते है तो नोटिफिकेशन के दिए गए राज्यों में जिस राज्य की भाषा हिंदी बताई गयी है उसी राज्य से एप्लीकेशन भरे

आप किसी एक राज्य से ही एप्लीकेशन भर सकते है

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको उस राज्य की भाषा पर आधारित एक परीक्षा देनी पर सकती है इसीलिए सतर्क रहे

इस नोटिफिकेशन के अनुसार इस पद के लिए 25000 रुपये शुरुवाती वेतन के रूप में निर्धारित किया गया है

अप्लाई कैसे करे ( How to Apply for SBI Clerk 2019 )

How to Apply for SBI Clerk 2019


इन पदों के लिए अप्लाई State Bank Of India की ऑफिशल वेबसाइट https://www.sbi.co.in पर जाकर किया जा सकता है

Important Links :

अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपने सवाल लिख सकते है। मै आपके सवाल का जवाब देने का यथा शीघ्र प्रयास करूँगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
CLOSE ADS
CLOSE ADS