*✍पश्चिमी हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
पांच
*✍पश्चिमी हिंदी की कौन-कौन सी बोलियां हैं ?*
खड़ी बोली या कौरवी, ब्रजभाषा, हरियाणी, बुंदेली और कन्नौजी ।
*✍पूर्व हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
अवधी, बघेली और छत्तीसगढ़ी ।
*✍राजस्थानी हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
मारवाड़ी, जयपुरी, मेवाती, मालवी ।
*✍पहाड़ी हिन्दी को कितने भागों में बांटा गया है ?*
पश्चिमी पहाड़ी और मध्यवर्ती पहाड़ी (कुमाऊंनी तथा गढ़वाली)
*✍बिहारी में हिन्दी की कितनी बोलियां हैं ?*
तीन- मगही, भोजपुरी और मैथिली ।
*✍भाषा के लिए हिंदी शब्द का प्राचीनतम प्रयोग कहां मिलता है ?*
शरफुद्दीन के जफरनामा में
*✍हिंदी का वास्तिव आरंभ कब से माना जाता है ?*
1000 ई.
*✍हिंदी क्षेत्र की बोलियों में सबसे ज्यादा कौन-सी बोली बोली जाती है ?*
भोजपुरी
*✍साहित्यिक दृषि से हिंदी भाषा की सबसे महत्वपूर्ण बोली कौन-सी है ?*
बज्रभाषा
*✍ताज्जुबेकिस्तान में कौन सी हिंदी बोली जाती है ?*
बज्रभाषा
*✍भारत के बाहर सबसे ज्यादा अवधी कहां बोली जाती है ?*
फिजी
*✍हिंदी का पहला समाचार पत्र कौन था ?*
उदंत मार्तण्ड
*✍अशोक के समय राजकाज की भाषा क्या थी ?*
पाली
*✍मुहम्मद गोरी से लेकर अकबर तक राजकाज की भाषा क्या थी ?*
हिंदी
*✍अकबर के शासन काल में मंत्री टोडरमल के आदेश से किस भाषा को हिंदी की जगह पर राजभाषा बनाया गया ?*
फारसी
*✍ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब तक फारसी को राजभाषा बनाए रखा ?*
1833 ई. तक
*✍संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ?*
गोपाल स्वामी आयंगर
*✍भारतीय संविधान में हिंदी को राजभाषा के रुप में कब मान्यता मिली ?*
14 सितंबर, 1949
We appreciate your comment! You can either ask a question or review our blog. Thanks!!